गुमला: देश की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान अपने घर से दूर रहकर देशवासियों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. परिवार से बढ़कर वे देश को चुनते हैं. लेकिन त्योहारों पर परिवार की कमी खलना वाजिब है. गुरूवार को देश जब 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, उसी समय अपने भाई-बहन के साथ रक्षाबंधन का उत्सव भी मना रहा था. लेकिन जवान मुस्तैदी से डटे अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. उनकी कलाई सुनी ही रह जा रही थी.
किसने-किसने बांधी राखी
जवान झंडोत्तोलन के लिए जब प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो झंडोत्तोलन के बाद डुमरी प्रखंड की बीडीओ यूनिका शर्मा, प्रखंड प्रमुख जीवंती कुजूर, जिप सदस्य निर्मला कुजूर ने पुलिस के अधिकारियों-जवानों की सूनी कलाइयों में राखी बांधी.
यह भी पढ़ें -रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास को महिलाओं ने बांधी राखी, CM ने जताया आभार
जवानों ने तोहफे भी दिए
उनके इस सम्मान की वहां मौजूद हर शख्स ने जमकर सराहना की. जवानों और पुलिस पदाधिकारियों की सूनी कलाईयों में जब बहनों ने राखी बांधी तो जवान भी तोहफे देने से नहीं चुके.