ETV Bharat / state

गुमला: BDO ने जवानों को बांधी राखी, दिए खुशी के दो पल - do tied rakhi in the wrist of the soldiers

देश के जवान सभी पर्व-त्योहार पर अपने परिवार से दूर रहकर मातृभूमि के प्रति अपने प्रेम की परीक्षा देते हैं. ऐसे में देश के जवानों को अपने परिवार की कमी नहीं खले इसके लिए देशवासी भी अपना प्रेम जताने में कोई कसर नहीं छोड़ते. गुमला के डुमरी प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जवानों को राखी बांध अपने इसी प्रेम का प्रदर्शन किया.

बीडीओ ने जवानों को बांधी रखी
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 7:57 PM IST

गुमला: देश की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान अपने घर से दूर रहकर देशवासियों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. परिवार से बढ़कर वे देश को चुनते हैं. लेकिन त्योहारों पर परिवार की कमी खलना वाजिब है. गुरूवार को देश जब 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, उसी समय अपने भाई-बहन के साथ रक्षाबंधन का उत्सव भी मना रहा था. लेकिन जवान मुस्तैदी से डटे अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. उनकी कलाई सुनी ही रह जा रही थी.

देखें पूरी खबर
ऐसे में गुमला में बेहद ही सुकून एवं भावविभोर कर देने वाला माहौल लोगों को देखने को मिला. दरअसल, डुमरी प्रखंड मुख्यालय में झंडोत्तोलन के बाद डुमरी प्रखंड की बीडीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जब तिरंगे की छांव में पुलिस के अधिकारियों-जवानों को राखी बांधनी शुरू की तो माहौल भावविभोर हो गया.

किसने-किसने बांधी राखी
जवान झंडोत्तोलन के लिए जब प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो झंडोत्तोलन के बाद डुमरी प्रखंड की बीडीओ यूनिका शर्मा, प्रखंड प्रमुख जीवंती कुजूर, जिप सदस्य निर्मला कुजूर ने पुलिस के अधिकारियों-जवानों की सूनी कलाइयों में राखी बांधी.

यह भी पढ़ें -रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास को महिलाओं ने बांधी राखी, CM ने जताया आभार


जवानों ने तोहफे भी दिए
उनके इस सम्मान की वहां मौजूद हर शख्स ने जमकर सराहना की. जवानों और पुलिस पदाधिकारियों की सूनी कलाईयों में जब बहनों ने राखी बांधी तो जवान भी तोहफे देने से नहीं चुके.

गुमला: देश की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान अपने घर से दूर रहकर देशवासियों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. परिवार से बढ़कर वे देश को चुनते हैं. लेकिन त्योहारों पर परिवार की कमी खलना वाजिब है. गुरूवार को देश जब 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, उसी समय अपने भाई-बहन के साथ रक्षाबंधन का उत्सव भी मना रहा था. लेकिन जवान मुस्तैदी से डटे अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. उनकी कलाई सुनी ही रह जा रही थी.

देखें पूरी खबर
ऐसे में गुमला में बेहद ही सुकून एवं भावविभोर कर देने वाला माहौल लोगों को देखने को मिला. दरअसल, डुमरी प्रखंड मुख्यालय में झंडोत्तोलन के बाद डुमरी प्रखंड की बीडीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जब तिरंगे की छांव में पुलिस के अधिकारियों-जवानों को राखी बांधनी शुरू की तो माहौल भावविभोर हो गया.

किसने-किसने बांधी राखी
जवान झंडोत्तोलन के लिए जब प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो झंडोत्तोलन के बाद डुमरी प्रखंड की बीडीओ यूनिका शर्मा, प्रखंड प्रमुख जीवंती कुजूर, जिप सदस्य निर्मला कुजूर ने पुलिस के अधिकारियों-जवानों की सूनी कलाइयों में राखी बांधी.

यह भी पढ़ें -रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास को महिलाओं ने बांधी राखी, CM ने जताया आभार


जवानों ने तोहफे भी दिए
उनके इस सम्मान की वहां मौजूद हर शख्स ने जमकर सराहना की. जवानों और पुलिस पदाधिकारियों की सूनी कलाईयों में जब बहनों ने राखी बांधी तो जवान भी तोहफे देने से नहीं चुके.

Intro:गुमला : देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस एवं भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन एक साथ पड़ने पर एक बेहद ही सुकून एवं भावविभोर कर देने वाली तस्वीर देखने को मिली । दरअसल गुमला जिला के डुमरी प्रखंड मुख्यालय में झंडोत्तोलन के बाद जब प्रखंड की बीडीओ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तिरंगे की छांव में पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधनी शुरू की तो यकायक माहौल रक्षाबंधन के माहौल में तब्दील हो गया ।Body:दरअसल देश की सुरक्षा में लगी पुलिस के जवान जब अपने घर से दूर अपनी ड्यूटी निभाते हैं । तब कई ऐसे पर्व और त्यौहार पड़ते हैं जब उन्हें अपने घर से दूर रहना पड़ता है । जिसके कारण इन जवानों को अपने परिवार की कमी खलती है । और आज जब देश 73वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो ठीक उसी दिन भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन भी पड़ा है । ऐसे में कई जवान अपने घर नहीं जा पाए । जिसके कारण उनकी कलाइयां सुनी रह गई थी । जब ये जवान झंडोत्तोलन के लिए प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे तो झंडोत्तोलन के बाद डुमरी प्रखंड की बीडीओ यूनिका शर्मा, प्रखंड प्रमुख जीवंती कुजुर एवमं जिप सदस्य निर्मला कुजुर ने पुलिस के अधिकारियों और जवानों की सुनी कलाइयों में राखी बांधी । जिसको लेकर वहां पर मौजूद हर किसी ने बीडीओ एवं जनप्रतिनिधियों की जमकर सराहना की। Conclusion:जवानों एवं पुलिस पदाधिकारियों की सुनी कलाइयों में जब राखी बांधी गई तो भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर दिए जाने वाले तोहफे देने से भी पुलिस के जवान नहीं चूके और उन्होंने भी भाई का फर्ज निभाते हुए बहन को तोहफे दिए ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.