गुमला: शहर के रिहायशी इलाका ज्योति संघ के पास रहने वाले एक बैंक का शाखा प्रबंधक का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने शाखा प्रबंधक को सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है. बैंक शाखा प्रबंधक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से गुमला शहर में सनसनी फैल गई है.
हालांकि कोरोना संक्रमित बैंक मैनेजर की कोई ट्रेवल रिपोर्ट नहीं है, लेकिन उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने ज्योति संघ के आसपास के 34 घरों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है. अगले आदेश तक इलाके को सील कर दिया है, वहीं नगर परिषद की ओर से कंटेंटमेंट जोन में आने वाले प्रत्येक घरों को सेनेटाइज किया जा रहा है .
गुमला एसडीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही ज्योति संघ के आसपास के 34 घरों को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.
34 घरों में रहने वाले लगभग 100 से अधिक सदस्यों का भी स्वाब सैंपल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी, उनकी जरूरतों के सामान को वहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिलाया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि जरूरत पड़ने पर कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले लोगों को जिला प्रशासन से अनुमति लेकर ही विशेष परिस्थिति में बाहर जाने की छूट दी जाएगी.
इसे भी पढे़ं:- गुमला में कोरोना का कहरः एक परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, इलाका किया गया सील
वहीं इस मामले पर गुमला उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शहर के बीचोंबीच शाखा प्रबंधक रहते थे, ऐसे में उस इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बैंक को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी बैंक कर्मचारियों का भी सैंपलिंग कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिशा निर्देशानुसार सुरक्षात्मक तरीके से बैंक को संचालित किया जाएगा.