ETV Bharat / state

गुमला: करोड़ों रुपए की लागत से बना ब्लॉक ऑफिस, एक महीने में ही हुआ जर्जर - Gumla News

गुमला के सिसई प्रखंड के नवनिर्मित मॉडर्न प्रखंड सह अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. इस भवन के बनने से लोगों में खुशी थी, लेकिन अनियमितता के कारण भवन में पानी का रिसाव हो रहा है.

मॉडर्न प्रखंड सह अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार की चढ़ी भेंट
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 2:55 PM IST

गुमला: जिले प्रखंड कार्यालय में गांव की विकास योजनाओं की तस्वीर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. बता दें कि सिसई प्रखंड के नवनिर्मित मॉडर्न प्रखंड सह अंचल कार्यालय की हालत जर्जर हो चुकी है और भवन में जहां-तहां से पानी का रिसाव हो रहा है. उससे यही लगता है कि इस भवन में काफी अनियमितता बरती गई है.

मॉडर्न प्रखंड सह अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार की चढ़ी भेंट

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से 3 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से बने इस प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन एक महीने पहले 29 जून 2019 को किया गया था. इस भवन का उद्घाटन विधायक और सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव, सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा सांसद समीर उरांव सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने किया था. लेकिन करोड़ों रुपए की लागत से बने भवन में इतनी अनियमितता बरती गई कि उद्घाटन के एक महीने के बाद ही परत दर परत दिखाई देने लगी.

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इस भवन में भ्रष्टाचार की इबारत लिखी गई है. इस भवन के छत में दरारें पड़ गई हैं. वहीं, सिसई के बीडीओ मनोरंजन कुमार ने कहा कि इस भवन के बनने से काफी लोग खुश थे. लेकिन जिस तरह से भवन में जहां-तहां पानी का रिसाव हो रहा है उससे यही लगता है कि इस भवन में काफी अनियमितता बरती गई है.

वहीं, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि अभी भवन अंडर कंस्ट्रक्शन है अभी भवन को पूरा होने में करीब एक महीना और लग जाएगा. अगर कहीं खामियां हैं तो, उसमें सुधार किया जाएगा.

गुमला: जिले प्रखंड कार्यालय में गांव की विकास योजनाओं की तस्वीर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. बता दें कि सिसई प्रखंड के नवनिर्मित मॉडर्न प्रखंड सह अंचल कार्यालय की हालत जर्जर हो चुकी है और भवन में जहां-तहां से पानी का रिसाव हो रहा है. उससे यही लगता है कि इस भवन में काफी अनियमितता बरती गई है.

मॉडर्न प्रखंड सह अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार की चढ़ी भेंट

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से 3 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से बने इस प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन एक महीने पहले 29 जून 2019 को किया गया था. इस भवन का उद्घाटन विधायक और सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव, सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा सांसद समीर उरांव सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने किया था. लेकिन करोड़ों रुपए की लागत से बने भवन में इतनी अनियमितता बरती गई कि उद्घाटन के एक महीने के बाद ही परत दर परत दिखाई देने लगी.

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इस भवन में भ्रष्टाचार की इबारत लिखी गई है. इस भवन के छत में दरारें पड़ गई हैं. वहीं, सिसई के बीडीओ मनोरंजन कुमार ने कहा कि इस भवन के बनने से काफी लोग खुश थे. लेकिन जिस तरह से भवन में जहां-तहां पानी का रिसाव हो रहा है उससे यही लगता है कि इस भवन में काफी अनियमितता बरती गई है.

वहीं, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि अभी भवन अंडर कंस्ट्रक्शन है अभी भवन को पूरा होने में करीब एक महीना और लग जाएगा. अगर कहीं खामियां हैं तो, उसमें सुधार किया जाएगा.

Intro:Day plan

गुमला : जिस प्रखंड कार्यालय में गांव की विकास योजनाओं की तस्वीर गढ़ी जाती हो और उसी प्रखंड कार्यालय का भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है तो ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की विकास योजनाओं की गुणवत्ता का आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं । यहां बात दरअसल गुमला जिला के सिसई प्रखंड के नवनिर्मित मॉडर्न प्रखंड सह अंचल कार्यालय की हो रही है ।


Body:ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से 3 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से बने इस प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन एक माह पूर्व 29 जून 2019 को किया गया था । भवन का उद्घाटन माननीय विधायक सह सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव , लोहरदगा लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों के गरिमामयी उपस्थिति में उनके कर कमलों से किया गया था । मगर करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए इस भवन में इतनी अनियमितता बरती गई थी कि उद्घाटन के एक माह बीतने के साथ ही परत दर परत दिखाई देने लगी है । इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इस भवन में भ्रष्टाचार की इबारत लिखी गई है । वह भी उस क्षेत्र में जहां के विधायक डॉक्टर दिनेश उरांव सूबे के विधान सभा स्पीकर है । इस भवन के छतों में दरारें पड़ गई हैं । भवन के कई खंभों में भी दरारे आ गई है । दीवारों पर पानी का रिसाव हो रहा है जिस कारण सभा कक्ष में पानी जमा हो जा रहा है । वैसे इस वर्ष मानसून की कमजोरी की वजह से गुमला जिला में बारिश कम हुई है । अगर पर्याप्त बारिश होती तो न जाने इस भवन के कितने कमरों में पानी भर जाता । भवन में जितने अधिकारियों के लिए कमरे बनाए गए हैं उसके साथ में शौचालय का भी निर्माण कराया गया है । मगर उन शौचालयों में सिर्फ महिला यूरिनल लगाकर छोड़ दिया गया है ।


Conclusion:प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन का निर्माण कराया जा रहा था तब क्षेत्र की जनता के साथ साथ प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों से लेकर कर्मी भी काफी खुश थे । खुशी इस बात की थी कि अब उन्हें एक मॉडर्न कार्यालय में बैठकर दैनिक कार्य कर सकेंगे । इस मॉडर्न प्रखंड कार्यालय में एक ही छत में सभी विभागों के लिए कार्यालय बनाया गया था ।जहां क्षेत्र की जनता को अपने काम के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता ।
इस मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है किस जब भवन बन रहा था तो वे लोग काफी खुश थे। उन्हें खुशी थी कि अब नए भवन में लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी । मगर जब भवन में कार्यालय को स्थानांतरित किया गया तो यहां आने के बाद काफी मायूसी हुई । क्योंकि जिस तरह से भवन में जहां तहां पानी का रिसाव हो रहा है , कई जगह छत और दीवार के साथ साथ खंभे में दरारें आ गई है । उससे तो यही लगता है कि इस भवन में काफी अनियमितता बरती गई है ।
अब जरा आपको विभाग के कार्यपालक अभियंता का जवाब भी सुना देते हैं ।।इन से जब पूछा गया किसी सिसई प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन उद्घाटन के एक माह के अंदर ही कई जगहों पर दरारे आ गई हैं । दीवारों से पानी का रिसाव हो रहा है । तो उनका जवाब था कि अभी भवन अंडर कंस्ट्रक्शन है अभी भवन को पूरा होने में करीब एक महीना और लग जाएगा । अगर कहीं खामियां हैं तो उसे सुधार करा ली जाएंगी ।।मगर उनसे जब यह पूछा गया कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी /जल्दबाजी थी कि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग को सूबे विधानसभा स्पीकर और स्थानीय सांसद से भवन का उद्घाटन करा कर इसमें कार्यालय भी चलाया जा रहा है । इस पर उन्होंने सही जवाब नहीं देखा इधर उधर की बातें करने लगे ।

बाईट 1 : मनोरंजन कुमार ( बीडीओ ,सिसई)
बाईट 2: अमरेन्द्र कुमार ( कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल , गुमला)

नोट : चेक शर्ट पहने हुए वीडियो मनोरंजन कुमार और ब्लू शर्ट पहने हुए कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.