ETV Bharat / state

गुमला में सेना के जवान की हत्या, पहले भी परना पर हुआ था जानलेवा हमला

गुमला में अज्ञात अपराधियों ने सेना के जवान पर धारदार हथियार से हमला किया. इस घटना में जवान की मौत (Army jawan murdered in Gumla) हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

Army jawan murdered in Gumla
गुमला में अज्ञात अपराधियों ने सेना के जवान की हत्या
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 12:54 PM IST

देखें पूरी खबर

गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के खोरा जामटोली में बुधवार की देर रात चार-पांच अज्ञात अपराधियों ने आर्मी जवान परना उरांव पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में आर्मी जवान की घटनास्थल पर ही मौत (Army jawan murdered in Gumla) हो गई. वहीं, आर्मी जवान की पत्नी बुद्धेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुद्धेश्वरी देवी को गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Murder in Gumla: गर्भवती महिला समेत 2 साल की बेटी की हत्या, पति पर कत्ल का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार आर्मी जवान परना उरांव दिल्ली में कार्यरत हैं और 5 जनवरी को छुट्टी में घर आए थे. बुधवार की रात परना उरांव, पत्नी बुद्धेश्वरी देवी और तीन साल के बच्चे के साथ भोजन किया और सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधी पहुंचा और सेना के जवान पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने पहुंची आर्मी जवान के पत्नी बुद्धेश्वरी देवी पर भी हमला कर दिया, जिसमें बुद्धेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

गंभीर रूप से घायल बुद्धेश्वरी देवी को होश हुआ तो देखा कि उसका पति छटपटा रहा है. बुद्धेश्वरी ने अपने रिश्तेदार को फोन पर घटना की सूचना दी. आनन फानन में रिश्तेदार पहुंचे और दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परना उरांव को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि परना उरांव पर 15 जून को भी अज्ञात अपराधियों ने हमला किया था. इसकी शिकायत परना में गुमला थाने में की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद गुमला थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और सेना के घायल जवान की पत्नी बुद्धेश्वरी देवी से पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि सेना के जवान की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के खोरा जामटोली में बुधवार की देर रात चार-पांच अज्ञात अपराधियों ने आर्मी जवान परना उरांव पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में आर्मी जवान की घटनास्थल पर ही मौत (Army jawan murdered in Gumla) हो गई. वहीं, आर्मी जवान की पत्नी बुद्धेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुद्धेश्वरी देवी को गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Murder in Gumla: गर्भवती महिला समेत 2 साल की बेटी की हत्या, पति पर कत्ल का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार आर्मी जवान परना उरांव दिल्ली में कार्यरत हैं और 5 जनवरी को छुट्टी में घर आए थे. बुधवार की रात परना उरांव, पत्नी बुद्धेश्वरी देवी और तीन साल के बच्चे के साथ भोजन किया और सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधी पहुंचा और सेना के जवान पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने पहुंची आर्मी जवान के पत्नी बुद्धेश्वरी देवी पर भी हमला कर दिया, जिसमें बुद्धेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

गंभीर रूप से घायल बुद्धेश्वरी देवी को होश हुआ तो देखा कि उसका पति छटपटा रहा है. बुद्धेश्वरी ने अपने रिश्तेदार को फोन पर घटना की सूचना दी. आनन फानन में रिश्तेदार पहुंचे और दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परना उरांव को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि परना उरांव पर 15 जून को भी अज्ञात अपराधियों ने हमला किया था. इसकी शिकायत परना में गुमला थाने में की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद गुमला थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और सेना के घायल जवान की पत्नी बुद्धेश्वरी देवी से पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि सेना के जवान की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.