गुमला: विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का जनता के बीच जाकर अपने उम्मीदवारों को विजय दिलाने का अभियान शुरू हो गया है. इसके तहत बुधवार को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा गुमला विधानसभा क्षेत्र के बांसडीह गांव पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
विकास योजनाओं से कराया अवगत
इसके साथ ही अर्जुन मुंडा ने केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे विकास योजनाओं से जनता को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में लगभग साढ़े दस करोड़ आदिवासी हैं. उन सभी आदिवासियों के मूलभूत और संवैधानिक अधिकार को बनाए रखने के लिए मोदी सरकार ने मोदी कैबिनेट में कैबिनेट का सदस्य के नाते देशभर के आदिवासियों के बीच में काम करने का मौका दिया है.
ये भी पढ़ें- JMM के लिए दुमका विधानसभा सीट प्रतिष्ठा का सवाल, हेमंत सोरेन हो सकते हैं उम्मीदवार
पार्टी हासिल करेगी 65 पार का लक्ष्य
अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासियों का जो चरित्र और परंपराएं हैं. वह कैसे बनी रहे और भविष्य कैसे उज्जवल हो इस पर मोदी सरकार काम कर रही है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गुमला विधानसभा से युवा प्रत्याशी मिसिर कुजूर को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने 65 पार का लक्ष्य रखा है और उसे हमारे कार्यकर्ता और राज्य की जनता मिलकर पूरा करेगी. लेकिन जब उनसे सरयू राय से जुड़े सवाल किए गए तो उन्होंने इस सवाल को अनसुना कर दिया.