गुमला: जिले के कामडारा प्रखंड क्षेत्र के कुलबुरु पंचायत स्थित कुरकुरा खास के आंगनबाड़ी सेविका जुलियानी गुड़िया की मौत हो गई है. इसके बाद सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका संघ ने उसके परिजनों को सहायतार्थ राशि दस हजार रुपये दिया.
ये भी पढ़ें-आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं पर हुए लाठीचार्ज का विरोध, JMM ने फूंका CM का पुतला
शोक व्यक्त
जानकारी के मुताबिक, कुरकुरा खास आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 53 की सेविका जुलियानी गुड़िया की तबीयत विगत 16 मार्च को अचानक खराब हो गई. इसके बाद उसके परिजनों ने उसे स्थानीय कुरकुरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज कराने के बाद वापस घर ले आए और 18 मार्च को उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही आंगनबाड़ी सेविका संघ कामडारा ने शोक व्यक्त किया और सोमवार को उसके घर जाकर मृतका के परिजनों को दस हजार की सहायता राशि दी.
सेविका संघ ने दी आर्थिक मदद
हालांकि, आंगनबाड़ी सेविका संघ ने मृतका जुलियानी के स्थान पर उसकी बेटी को अनुकंपा के आधार पर बहाल करने की मांग रखी है. इसके अलावा विभाग की ओर से विगत 2016-17 में कराई गई बीमा की राशि भी उसके परिजनों को देने की मांग की गई है. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका संघ की नीलम कंडुलना, रीमा देवी, शिला सोरेंग, जयवंती तोपनो, मंजलिस्ता तोपनो, भुनेश्वरी देवी, सुबासी सुरीन, लीला देवी, बिरजिनिया सुरीन, बिलासी सुरीन सहित अन्य सेविका और सहायिका मौजूद थीं.