गुमला: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को एआइएमआइएम ने श्रद्धांजलि दी. जिला के शहीद चौक पर मोमबत्ती जलाकर पार्टी सदस्यों ने शहीदों को नमन किया. लोगों ने सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की.
जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. मिन्हाजुद्दीन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई यह वारदात, कोई छोटी घटना नहीं है, बल्कि किसी आतंकी हमला से कम नहीं है. ऐसे में एआइएमआइएम पार्टी की गुमला इकाई इस जघन्य घटना को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग करती है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
ये लोग रहे मौजूद
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में यूथ अध्यक्ष मो आसिफ अलीम, मो. हमजा कुरैशी, मो. जैद खान, मो. मनौवर खान, मो. कैफ, मो. शहाबुद्दीन, मो. मशब, शाहनवाज खान मुख्य रूप से शामिल रहे.
8 जवान हुए शहीद
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार देर रात अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. ये घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है. पुलिस अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई थी. इस घटना में 8 पुलिस जवान शहीद हुए हैं, जबकि 4 घायल हुए.