ETV Bharat / state

गुमलाः कृषि विभाग ने किसानों के लिए यूरिया का कराया आवंटन, कीमत 266.50 रुपया निर्धारित - गुमला में कृषि विभाग ने कराया यूरिया का आवंटन

गुमला जिला कृषि विभाग ने 86.40 मीट्रिक टन यूरिया अनुज्ञप्ति उर्वरक विक्रेताओं को आवंटित कराया गया है. वहीं विभाग ने किसानों को यूरिया सही दाम मिल सके इसके लिए 45 किलोग्राम प्रति बैग के हिसाब से यूरिया की कीमत 266.50 रुपया निर्धारित किया है.

urea for farmers in gumla
किसानों के लिए यूरिया का वितरण
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:40 PM IST

गुमला: जिला में यूरिया की कमी से किसानों को काफी परेशानियां हो रही थी, जिसके बाद ईटीवी भारत ने इसे प्रमुखता से दिखाया था. ईटीवी भारत ने दिखाया था कि कैसे खेतों में लहलहाती धान की फसल यूरिया की कमी के कारण पीली पड़ जा रही है. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस गंभीर विषय पर एक्शन लिया और जिला कृषि विभाग की ओर से जिले के अनुज्ञप्ति उर्वरक विक्रेताओं को 86.40 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित कराया गया. किसानों को यूरिया सही दाम में मिले इसको लेकर 45 किलोग्राम प्रति बैग के हिसाब से यूरिया की कीमत 266.50 रुपया निर्धारित किया गया है.

अनुज्ञप्ति धारियों को यूरिया आवंटित
कृषि विभाग ने जिन प्रखंडों में अनुज्ञप्ति धारियों को यूरिया आवंटित कराया है, उनमें भरनो प्रखंड के अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक विक्रेताओं में कृषि बीज भंडार भरनो को 11.25 मीट्रिक टन, छोटानागपुर खाद भंडार को 13.50 मीट्रिक टन, मोमिन खाद भंडार को 3.15 मीट्रिक टन आवंटित है. सिसई प्रखंड के उर्वरक विक्रेता किसान घर को 12.38 मीट्रिक टन, नारायण खाद भंडार को 12.38 मीट्रिक टन पालकोट प्रखंड के उर्वरक विक्रेता गोपाल साहू ममरला को 4.50 मीट्रिक टन, बसिया प्रखंड के उर्वरक विक्रेता अमित कुमार को 6.75 मीट्रिक टन, अवधेश साहू को 4.50 मीट्रिक टन, कामडारा प्रखंड के उर्वरक विक्रेता महेश कुमार को 6.75 मीट्रिक टन मंगल साहू को 4.50 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया है.

इसे भी पढ़ें- जल स्रोतों पर हो रहे अतिक्रमण पर झारखंड हाई कोर्ट गंभीर, नगर विकास और पेयजल विभाग से मांगा जवाब

बिक्री और भंडार का अवलोकन
जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि थोक विक्रेता केभी सेल्स एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड गुमला की ओर से अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक विक्रेताओं को कुल 86.40 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित कर दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारियों, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने उर्वरक के लिए किसानों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए नियमित रूप से उर्वरक दुकानदारों से बिक्री और भंडार का अवलोकन कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा.

गुमला: जिला में यूरिया की कमी से किसानों को काफी परेशानियां हो रही थी, जिसके बाद ईटीवी भारत ने इसे प्रमुखता से दिखाया था. ईटीवी भारत ने दिखाया था कि कैसे खेतों में लहलहाती धान की फसल यूरिया की कमी के कारण पीली पड़ जा रही है. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस गंभीर विषय पर एक्शन लिया और जिला कृषि विभाग की ओर से जिले के अनुज्ञप्ति उर्वरक विक्रेताओं को 86.40 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित कराया गया. किसानों को यूरिया सही दाम में मिले इसको लेकर 45 किलोग्राम प्रति बैग के हिसाब से यूरिया की कीमत 266.50 रुपया निर्धारित किया गया है.

अनुज्ञप्ति धारियों को यूरिया आवंटित
कृषि विभाग ने जिन प्रखंडों में अनुज्ञप्ति धारियों को यूरिया आवंटित कराया है, उनमें भरनो प्रखंड के अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक विक्रेताओं में कृषि बीज भंडार भरनो को 11.25 मीट्रिक टन, छोटानागपुर खाद भंडार को 13.50 मीट्रिक टन, मोमिन खाद भंडार को 3.15 मीट्रिक टन आवंटित है. सिसई प्रखंड के उर्वरक विक्रेता किसान घर को 12.38 मीट्रिक टन, नारायण खाद भंडार को 12.38 मीट्रिक टन पालकोट प्रखंड के उर्वरक विक्रेता गोपाल साहू ममरला को 4.50 मीट्रिक टन, बसिया प्रखंड के उर्वरक विक्रेता अमित कुमार को 6.75 मीट्रिक टन, अवधेश साहू को 4.50 मीट्रिक टन, कामडारा प्रखंड के उर्वरक विक्रेता महेश कुमार को 6.75 मीट्रिक टन मंगल साहू को 4.50 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया है.

इसे भी पढ़ें- जल स्रोतों पर हो रहे अतिक्रमण पर झारखंड हाई कोर्ट गंभीर, नगर विकास और पेयजल विभाग से मांगा जवाब

बिक्री और भंडार का अवलोकन
जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि थोक विक्रेता केभी सेल्स एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड गुमला की ओर से अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक विक्रेताओं को कुल 86.40 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित कर दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारियों, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने उर्वरक के लिए किसानों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए नियमित रूप से उर्वरक दुकानदारों से बिक्री और भंडार का अवलोकन कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.