ETV Bharat / state

गुमलाः लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर

लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो लगातार कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में गुमला जिला प्रशासन ने उन पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है.

Administration will monitor drone camera in lockdown
ड्रोन कैमरी से की जाएगी निगरानी
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 4:09 PM IST

गुमला: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देशभर में आगामी 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो लगातार कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में गुमला जिला प्रशासन ने उन पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. अब जिला प्रशासन दो ड्रोन कैमरे से लगातार नजर रखेगा. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है, जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करेगा.

देखें पूरी खबर
इसीे लेकर रविवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर ड्रोन कैमरा से नजर रखने के लिए ट्रायल किया गया. जिला प्रशासन जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय सहित स्लम बस्ती और हाट बाजारों में लगातार ड्रोन कैमरा से नजर रखेगा. प्रशासन हाट बाजारों में सामाजिक दूरी को तोड़ने वालों पर कार्रवाई तो करेगा ही इसके साथ ही शहर और प्रखंड मुख्यालय में बेवजह अपने घरों के बाहर बैठने और घूमने वालों पर भी कैमरे से निगरानी कर उनकी पहचान की जाएगी. जिसके बाद उनके ऊपर कोविड-19 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- धनबाद में दूसरा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, संदेह के घेरे में डीआरएम ऑफिस के 100 से ज्यादा कर्मी

जिले के उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दी गई है और यह निर्देश भी प्राप्त है. लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराना है. इसी कड़ी में अभी सर्विलेंस ड्रोन कैमरा से प्रारंभ की जा रही है. ऐसे में जितने भी गली मोहल्ले हैं. वहां लोग अनावश्यक रूप से बाहर निकल कर बैठते हैं उन पर नजर रखी जायेगी.

गुमला: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देशभर में आगामी 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो लगातार कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में गुमला जिला प्रशासन ने उन पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. अब जिला प्रशासन दो ड्रोन कैमरे से लगातार नजर रखेगा. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है, जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करेगा.

देखें पूरी खबर
इसीे लेकर रविवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर ड्रोन कैमरा से नजर रखने के लिए ट्रायल किया गया. जिला प्रशासन जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय सहित स्लम बस्ती और हाट बाजारों में लगातार ड्रोन कैमरा से नजर रखेगा. प्रशासन हाट बाजारों में सामाजिक दूरी को तोड़ने वालों पर कार्रवाई तो करेगा ही इसके साथ ही शहर और प्रखंड मुख्यालय में बेवजह अपने घरों के बाहर बैठने और घूमने वालों पर भी कैमरे से निगरानी कर उनकी पहचान की जाएगी. जिसके बाद उनके ऊपर कोविड-19 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- धनबाद में दूसरा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, संदेह के घेरे में डीआरएम ऑफिस के 100 से ज्यादा कर्मी

जिले के उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दी गई है और यह निर्देश भी प्राप्त है. लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराना है. इसी कड़ी में अभी सर्विलेंस ड्रोन कैमरा से प्रारंभ की जा रही है. ऐसे में जितने भी गली मोहल्ले हैं. वहां लोग अनावश्यक रूप से बाहर निकल कर बैठते हैं उन पर नजर रखी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.