गुमला: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान नक्सल घटनाओं को लेकर गुमला जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गुमला जिला के 3 प्रखंडों के 37 अति संवेदनशील बूथों की रीलोकेशन की गई है. लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के मुकाबले इस बार कम बूथों का रीलोकेशन किया गया है.
प्रखंडों में किए गए अति संवेदनशील बूथों का रीलोकेशन
घाघरा प्रखंड बूथ नंबर 164 राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेन्दार, बूथ नंबर 165 और 166 राजकीय प्राथमिक विद्यालय दिरगांव, बूथ नंबर 167 राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलामी का बूथ को बूथ नंबर 168 राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेदमी में रीलोकेशन की गई है.
वहीं, बूथ नंबर 222 राजकीय प्राथमिक विद्यालय लावादाग, बूथ नंबर 224 राजकीय प्राथमिक विद्यालय चतमदाग, बूथ नंबर 225 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरांग की बूथ को बूथ संख्या 219 राजकीयकृत मध्य विद्यालय शिवसेरेंग.
बूथ संख्या 169 आरसी प्राथमिक विद्यालय खुखराडीह, बूथ संख्या 170 आरसी प्राथमिक विद्यालय बियार बरटोली की बूथ को बूथ संख्या 171 आरसी मध्य विद्यालय बिमारल (दक्षिणी भाग ) में राजकीय मध्य विद्यालय सेरेंगदाग की बूथ को बूथ संख्या 133 राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाडूप में रीलोकेशन किया गया है.
बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 105 उत्क्रमित मध्य विद्यालय निरासी ( बोरहा ), बूथ संख्या 113 उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा, बूथ संख्या 109 सामुदायिक भवन बोरांग, बूथ संख्या 106 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमारी, बूथ संख्या 107 उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमटी, बूथ संख्या 108 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटिया की बूथ को बूथ संख्या 110 राजकीय मध्य विद्यालय बनालात में रीलोकेशन किया गया है. वहीं, बूथ संख्या 115 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेहलदाग को बूथ संख्या 112 आरसी विद्यालय जोरी में.
बूथ संख्या 133 राजकीय मध्य विद्यालय जालिम बूथ संख्या 134 उत्क्रमित मध्य विद्यालय केचकी को बूथ संख्या 135 राजकीय प्राथमिक विद्यालय हारूप में. बूथ संख्या 158 आरसी प्राथमिक विद्यालय चातम, बूथ संख्या 159 उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरागानी, बूथ संख्या 160 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सातों को बूथ संख्या 157 राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंपाटोली में रीलोकेशन किया गया है.
वहीं, चैनपुर प्रखंड के बूथ संख्या 124 प्राथमिक विद्यालय दरकाना बूथ संख्या 125 मध्य विद्यालय कोटाम बहिराटोली को बूथ संख्या 123 सीनियर बेसिक मध्य विद्यालय कुरुमगढ़ में रीलोकेट किया गया है. बूथ संख्या 128 राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय को बूथ संख्या 126 प्राथमिक विद्यालय बामदा में रिलोकेट किया गया है. बूथ संख्या 130 राजकीयकृत कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोघाडीह, बूथ संख्या 131 नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्रु, बूथ संख्या 133 नव प्राथमिक विद्यालय बरडीह, बूथ संख्या 134 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तबेला को बूथ संख्या 129 राजकीय मध्य विद्यालय सिविल में रीलोकेट किया गया है.
बूथ संख्या 132 राजकीय मध्य विद्यालय कोचगानी को बूथ संख्या 138 प्राथमिक विद्यालय जीलिंगा में. बूथ संख्या 133 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकुरुंजा को बूथ संख्या 278 राज्यकीय कृत मध्य विद्यालय बांसडीह रायडीह में. बूथ संख्या 307 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बमलकेरा को बूथ संख्या 305 प्राथमिक विद्यालय कोण्डारा में, बूथ संख्या 105 राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय छिछवानी को बलबीर उच्च विद्यालय कटकाही ( क्लस्टर सेंटर ), बूथ संख्या 113 राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजाडेरा को बूथ संख्या 149 आरसी मध्य विद्यालय डुमरपाठ ( बिशुनपुर प्रखंड ) में रिलोकेट किया गया. बूथ संख्या 114 राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोकापाठ (उत्तरी भाग व दक्षिणी भाग ) को बूथ संख्या 110 और 111 आरसी मध्य विद्यालय महुआटोली मे रीलोकेशन किया गया है.
37 बूथों के रीलोकेशन किए जाने को लेकर एसपी ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. कुल 37 ऐसे बूथ हैं जिनको रीलोकेट किया जाएगा. जिसमें से कुछ गुमला विधानसभा क्षेत्र से हैं और कुछ विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ शामिल हैं. रीलोकेशन के आधार पूरी तरह सुरक्षा के दृष्टिकोण से है.