गुमला: जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र में मेला देखकर लौट रही दो नाबालिग लड़कियों के साथ 10 युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने छामेमारी कर मुख्य आरोपी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली है.
इसे भी पढे़ं: 6 साल की मासूम के साथ एक महीने से कर रह था अश्लील हरकत, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गुरदरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी. पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया. टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार जंगलों में छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक के बाद एक आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या ली.
ग्रामीणों को देख फरार हो गए सभी आरोपी
बताया जाता है कि दोनों नाबालिग अपने भाई के साथ दशहरा मेला देखकर घर वापस लौट रही थी. इसी बीच जगंल में युवकों ने नाबालिग के भाई को मारपीट कर भगा दिया और दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. नाबालिग के भाई ने गांव पहुंचकर मामले की सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद नाबालिग के परिजन समेत ग्रामीण जंगल की ओर गए. ग्रामीणों को आता देख सभी आरोपी लड़की को छोड़कर भाग गया. जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया.