ETV Bharat / state

पुलिस गिरफ्त से आरोपी फरार, सामने हाथ मलते रह गये पुलिसकर्मी - पुलिस गिरफ्त से अपराधी फरार

गुमला पुलिस की गिरफ्त से आरोपी उस समय फरार हो गया जब पुलिस गाड़ी में उसके साथ दो पुलिसकर्मी भी थे. यह घटना कैसे हुई इसकी जांच चल रही है.

escaped from police arrest
पुलिस की गिरफ्त से अपराधी फरार
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:32 PM IST

गुमला: जिले के चैनपुर एसडीपीओ कार्यालय के सामने से एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. आरोपी का नाम विकास तिगा है जो छत्तीसगढ़ के मनोरा थाना क्षेत्र के जीव कलारू गांव का रहने वाला है. उस पर गुमला जिला के जारी थाना में एक महिला ने 6 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

जारी थाना में कांड संख्या 22/19 दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा 376, 313, 323 लगाई गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए जारी थाना पुलिस आरोपी विकास तिग्गा को गिरफ्तार कर बुधवार को गुमला जेल ले जा रही थी. इसी बीच रायडीह प्रखंड कार्यालय में स्थित चैनपुर एसडीपीओ का कार्यालय होने की वजह से जारी थाना का चालक गाड़ी खड़ा कर डाक पहुंचाने के लिए कार्यालय चला गया था.

ये भी पढ़ें - लोहे की कड़ाही में खाना बनाना, खून की कमी को दूर भगाना

जबकि गाड़ी में उस वक्त गिरफ्तार किए गए आरोपी के अलावे जारी थाना के एक एएसआई, दो सैट के जवान और दो चौकीदार मौजूद थे फिर भी आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस वाहन में इतने पुलिसकर्मी रहने के बावजूद विकास तिग्गा मौका देखकर हथकड़ी के साथ वाहन से फरार हो गया और प्रखंड कार्यालय के समीप ही रानी मुंडी जंगल पहुंच गया. इधर सभी पुलिसकर्मी पीछा करते हुए जंगल पहुंचे लेकिन खाली हाथ वापस आना पड़ा.

गुमला: जिले के चैनपुर एसडीपीओ कार्यालय के सामने से एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. आरोपी का नाम विकास तिगा है जो छत्तीसगढ़ के मनोरा थाना क्षेत्र के जीव कलारू गांव का रहने वाला है. उस पर गुमला जिला के जारी थाना में एक महिला ने 6 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

जारी थाना में कांड संख्या 22/19 दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा 376, 313, 323 लगाई गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए जारी थाना पुलिस आरोपी विकास तिग्गा को गिरफ्तार कर बुधवार को गुमला जेल ले जा रही थी. इसी बीच रायडीह प्रखंड कार्यालय में स्थित चैनपुर एसडीपीओ का कार्यालय होने की वजह से जारी थाना का चालक गाड़ी खड़ा कर डाक पहुंचाने के लिए कार्यालय चला गया था.

ये भी पढ़ें - लोहे की कड़ाही में खाना बनाना, खून की कमी को दूर भगाना

जबकि गाड़ी में उस वक्त गिरफ्तार किए गए आरोपी के अलावे जारी थाना के एक एएसआई, दो सैट के जवान और दो चौकीदार मौजूद थे फिर भी आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस वाहन में इतने पुलिसकर्मी रहने के बावजूद विकास तिग्गा मौका देखकर हथकड़ी के साथ वाहन से फरार हो गया और प्रखंड कार्यालय के समीप ही रानी मुंडी जंगल पहुंच गया. इधर सभी पुलिसकर्मी पीछा करते हुए जंगल पहुंचे लेकिन खाली हाथ वापस आना पड़ा.

Intro:गुमला : जिले के चैनपुर एसडीपीओ के कार्यालय के सामने से पुलिस गिरफ्त से एक आरोपी फरार हो गया । विकास तिगा नामक युवक जो छत्तीसगढ़ के मनोरा थाना क्षेत्र के जीव कलारू गांव का रहने वाला है,उस पर गुमला जिला के जारी थाना में एक महिला ने 6 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने के बाद शादी से इंकार करने की शिकायत दर्ज कराई थी ।Body:जारी थाना में कांड संख्या 22/19 दर्ज करते हुए भा द वि की धारा 376,313, 323 लगाई गई थी । जिस पर कार्रवाई करते हुए जारी थाना की पुलिस ने आरोपी विकास तिग्गा को गिरफ्तार कर बुधवार को गुमला जेल ले जा रही थी । इसी बीच रायडीह प्रखंड कार्यालय में स्थित चैनपुर एसडीपीओ का कार्यालय होने की वजह से जारी थाना का चालक गाड़ी खड़ा कर डाक पहुंचाने के लिए कार्यालय चला गया था । जबकि गाड़ी में उस वक्त गिरफ्तार किए गए आरोपी के अलावे जारी थाना के एक एएसआई, दो सैट के जवान और दो चौकीदार मौजूद थे ।Conclusion:पुलिस वाहन में इतने पुलिसकर्मी रहने के बावजूद विकास तिग्गा मौका देखकर हाथ में लगे हथकड़ी के साथ वाहन से फरार हो गया और प्रखंड कार्यालय के समीप ही रानी मुंडी जंगल जा पहुंचा । इधर सभी पुलिसकर्मी उसका पीछा करते हुए जंगल पहुंचे मगर तब तक आरोपी विकास तिग्गा भागने में सफल हो गया । यह पूरी घटना बुधवार दोपहर 1:00 बजे की है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.