गुमलाः जिले के बिशुनपुर प्रखंड के एक सुदूरवर्ती गांव में शादी समारोह के दौरान एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः Gumla News: दुष्कर्म पीड़िता को परिवार संग गांव छोड़ने की धमकी, सामाजिक संस्था ने की मदद
घटना के संबंध में गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बिशुनपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नाबालिग पीड़िता अपने गांव में रिश्तेदार के चाचा के घर में शादी समारोह थी. वह उसी घर में थी जहां पर नाच गान हो रहा था. इसी बीच रात करीब 10 बजे पीड़िता के फोन पर उसकी सहेली का फोन आया तो वह जहां नाच गान हो रहा था, वहां से कुछ दूर चली गई ताकि उसे साफ आवाज सुनाई दे. इसी दौरान आरोपी अवधेश चिक बड़ाइक और गुलेंद्र उरांव ने उसे पकड़ लिया. दोनों उसे वहां से दूसरी जगह ले गए. वहां पहले से अन्य आरोपी मौजूद थे. सभी ने बारी-बारी से लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
घटना के बाद बच्ची अपने घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों के द्वारा सुबह बिशुनपुर थाना में सभी आरोपियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल लूट लिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.
पूर्व में भी उस गांव में हुआ है सामूहिक दुष्कर्मः बिशुनपुर थाना क्षेत्र के उस गांव में 2022 मार्च में भी एक नाबालिग के साथ 10 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपी आज भी जेल में बंद हैं. वही एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने कहा कि ऐसे घृणित काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.