गुमला: जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर वज्रपात हुआ, जिसमें 2 बच्चे और एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. पहला मामला सोलंगबीरा गांव का है, जहां दिनेश उरांव का 7 वर्षीय बेटा संजय उरांव और बरतिया उरांव का 13 वर्षीय बेटा सागर लकड़ा मवेशी चराने के लिए गांव से नजदीक गए हुए थे. इसी दौरान तेज बारिश शुरु हो गई. बारिश के दौरान ही वज्रपात हो हो गया, जिसके कारण दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए. परिजनों ने दोनो को आनन-फानन में ग्रामीण रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के समय ही एक सहबु चीक बड़ाईक नामक युवक भी थोड़े दूर पर खड़ा था, वह भी इस वज्रपात की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं दूसरी घटना बसिया के सरुडा कोढ़ाटोली गांव की है, जहां 20 वर्षीय फिरिस्का तिग्गा नामक एक लड़की वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए बसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके परिजनों ने बताया कि यह भी मवेशी चराने के लिए गांव से बाहर गई हुई थी, उसी दौरान वज्रपात हो गया.
इसे भी पढे़ं:- गुमला में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, कई घरों के छत उड़े, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
तीसरी घटना प्रखंड क्षेत्र के बरई गांव की है, जहां वज्रपात से एक 28 वर्षीय महिला अनिमा टेटे की मौत हो गई और उसकी बहन 18 वर्षीय अरुणा टेटे बुरी तरह घायल हो गई. बताया जाता है कि जब वज्रपात हुई उस समय दोनों बहन खेत पर काम कर रही थी. वज्रपात से दो बच्चे समेत तीन की मौत और तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने से प्रखंड मुख्यालय में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ रविंद्र गुप्ता और सीओ संतोष बैठा रेफरल अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली.