ETV Bharat / state

गुमला में पिकअप वैन ने ऑटो में टक्कर, 3 की मौके पर मौत - गुमला में हादसा

गुमला के डुमरी थाना क्षेत्र में टांगर टोली के पास तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो में टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो सवार दो महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.

ETV Bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 9:30 PM IST

गुमला: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में मंदरिया टोली के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन और एक ऑटो की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो सवार दो महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. शव की पहचान एकता केरकेट्टा (15 वर्ष), नीतू तिर्की (30 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों मंदरिया टोली की रहने वाली है. वहीं फौसी देवी (50 वर्ष) खेतली गांव की रहने वाली थी.

इसे भी पढे़ं: रांची में ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, 1 महिला की मौत, दो घायल

वहीं इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. घायलों में मंगरिता देवी, वृंदा देवी दोनों खेतली गांव की हैं. वहीं प्रबिला देवी बरवाडीह, निकिता कुमारी परसा और नितेश कुमार हथलदा गांव के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए डुमरी अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में तीन की मौत

थाना प्रभारी से उलझे ग्रामीण

जानकारी के अनुसार डुमरी साप्ताहिक हाट से बाजार कर सभी लोग ऑटो से घर लौट रहे थे. ऑटो में लगभग दस लोग सवार थे. भीखमपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी. जिससे ऑटो (JHO7J 3461) पलट गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो विपरीत दिशा में मुड़ गया. वहीं ऑटो में सवार लोग सड़क पर इधर उधर बिखर गए. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं आक्रोशित युवा थाना प्रभारी से उलझ गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद मामला शांत हुआ.

गुमला: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में मंदरिया टोली के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन और एक ऑटो की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो सवार दो महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. शव की पहचान एकता केरकेट्टा (15 वर्ष), नीतू तिर्की (30 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों मंदरिया टोली की रहने वाली है. वहीं फौसी देवी (50 वर्ष) खेतली गांव की रहने वाली थी.

इसे भी पढे़ं: रांची में ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, 1 महिला की मौत, दो घायल

वहीं इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. घायलों में मंगरिता देवी, वृंदा देवी दोनों खेतली गांव की हैं. वहीं प्रबिला देवी बरवाडीह, निकिता कुमारी परसा और नितेश कुमार हथलदा गांव के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए डुमरी अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में तीन की मौत

थाना प्रभारी से उलझे ग्रामीण

जानकारी के अनुसार डुमरी साप्ताहिक हाट से बाजार कर सभी लोग ऑटो से घर लौट रहे थे. ऑटो में लगभग दस लोग सवार थे. भीखमपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी. जिससे ऑटो (JHO7J 3461) पलट गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो विपरीत दिशा में मुड़ गया. वहीं ऑटो में सवार लोग सड़क पर इधर उधर बिखर गए. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं आक्रोशित युवा थाना प्रभारी से उलझ गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद मामला शांत हुआ.

Last Updated : Oct 29, 2021, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.