गोड्डा : जिले के नए एसपी के रूप में वाईएस रमेश ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि किसी भी तरह के अपराध पर जीरो टॉलरेंस उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा बालू और कोयले के अवैध कारोबार पर नकेल कसा जाएगा.
बता दें कि गोड्डा के नए एसपी वाईएस रमेश इससे पहले दुमका के एसपी थे. जब गोड्डा के तत्कालीन एसपी प्रशिक्षण के लिए गए थे उस समय वे थोड़े दिनों के लिए गोड्डा जिले के प्रभार में रह चुके हैं. इस कारण यह कि भौगोलिक स्थिति को भी बेहतर तरीके से जानते हैं. उन्होंने निवर्तमान एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि जिले सभी थाना इंचार्ज से उन्होंने फीडबैक प्राप्त किया है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता अपराध मुक्त गोड्डा बनाने की है.
ये भी पढ़ें- DDC और BDO ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण, सोशल डिस्टेंस के साथ काम करने का दिया निर्देश
एसपी ने कहा कि खास तौर पर बालू, क्रशर और कोयला से जुड़े किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने साफ-साफ कहा वो जीरो टॉलरेंस चाहेंगे और इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश भी दे दिया गया है. इसके अलावा किसी भी तरह की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधि बिल्कुल क्षमा योग्य नहीं होगी. इधर, लॉकडाउन का सही तरीके से अनुपालन करवाने और सीमावर्ती क्षेत्रों की आवाजाही पर थाना के साथ मुखिया से भी विशेष ध्यान देने की बात कही.