ETV Bharat / state

Murder In Godda: गोड्डा में युवक की हत्या, ट्रक के पीछे रस्सी से बंधा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - झारखंड न्यूज

गोड्डा में होली के दिन दो महिलाओं की हत्या का मामला अब तक सुलझ भी नहीं पाया था कि शनिवार को फिर एक युवक की हत्या हो गई है. युवक का शव ट्रक के पीछे बंधा हुआ मिला है. जानकारी मिलते ही पिरोजपुर और मेहरमा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 2:02 PM IST

गोड्डा: जिले में संदेहास्पद परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक का शव ट्रक के पीछे रस्सी से बंधा मिला है. युवक का शव देखकर.मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मेहरमा और पिरोजपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-Crime News Godda: नाबालिग लड़की हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने किया प्रेमिका का कत्ल

पुलिस शव को बरामद कर छानबीन में जुटीः वहीं पुलिस ने मृतक युवक की पहचान मिर्जाचौकी निवासी छोटू के रूप में की है. बताया जाता है कि छोटू गाड़ी चलाता था. वह बिहार के इशीपुर थाना क्षेत्र के बाराहाट में किराए के मकान में रहता था. फिलहाल मेहरमा थाना प्रभारी सदानंद गौड़ा घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रहे हैं.

बिहार-झारखंड सीमा पर हुई घटनाः बताते चलें कि बाराहाट सीमावर्ती क्षेत्र है. इस इलाके का कुछ क्षेत्र बिहार के भागलपुर जिला के पिरोजपुर थाना और कुछ क्षेत्र गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में पड़ता है. इस कारण घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दोनों थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

तीन दिनों के भीतर गोड्डा में तीन हत्याएंः बताते चलें कि गोड्डा में होली के दिन भी दो महिलाओं की हत्या हुई थी. तीन दिन बाद फिर एक शव बरामद हुआ है. वहीं गोड्डा में लगातार हत्या की वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इधर शनिवार को युवक की हत्या के बाद दोनों राज्य की पुलिस सक्रिय हो गई है. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द तीनों हत्या के मामलों का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

गोड्डा: जिले में संदेहास्पद परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक का शव ट्रक के पीछे रस्सी से बंधा मिला है. युवक का शव देखकर.मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मेहरमा और पिरोजपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-Crime News Godda: नाबालिग लड़की हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने किया प्रेमिका का कत्ल

पुलिस शव को बरामद कर छानबीन में जुटीः वहीं पुलिस ने मृतक युवक की पहचान मिर्जाचौकी निवासी छोटू के रूप में की है. बताया जाता है कि छोटू गाड़ी चलाता था. वह बिहार के इशीपुर थाना क्षेत्र के बाराहाट में किराए के मकान में रहता था. फिलहाल मेहरमा थाना प्रभारी सदानंद गौड़ा घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रहे हैं.

बिहार-झारखंड सीमा पर हुई घटनाः बताते चलें कि बाराहाट सीमावर्ती क्षेत्र है. इस इलाके का कुछ क्षेत्र बिहार के भागलपुर जिला के पिरोजपुर थाना और कुछ क्षेत्र गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में पड़ता है. इस कारण घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दोनों थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

तीन दिनों के भीतर गोड्डा में तीन हत्याएंः बताते चलें कि गोड्डा में होली के दिन भी दो महिलाओं की हत्या हुई थी. तीन दिन बाद फिर एक शव बरामद हुआ है. वहीं गोड्डा में लगातार हत्या की वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इधर शनिवार को युवक की हत्या के बाद दोनों राज्य की पुलिस सक्रिय हो गई है. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द तीनों हत्या के मामलों का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.