गोड्डाः बसंतराय थाना(Basantarai police station) क्षेत्र के जमनी कोल गांव में रविवार की शाम करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम अमरकांत यादव है. बताया जा रहा है, कि अमरकांत पड़ोस के एक घर में घास काटने गया था. इसी दौरान बिजली की खुली तार के चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःगोड्डा: बारातियों के गाड़ी की चपेट में आया बच्चा, बालक की मौत पर परिजनों ने किया सड़क जाम
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने इस घटना की जिम्मेदार पड़ोसी के ही दामोदर मिश्र को ठहराया था. इन लोगों का कहना था कि दामोदर की लापरवाही के कारण घटना घटी है. वहीं मामले की सूचना भी काफी विलंब से दी गई. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी.
दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस को पीटा
युवक की मौत के बाद दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटा तक विवाद चलता रहा. घटना की सूचना मिलते ही बसंतराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस ने किसी तहर से अपनी जान बचाई.
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ
घटना की सूचना मिलते एसडीपीओ(SDPO) आनंद मोहन सिंह जमनी कोल गांव पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसडीपीओ ने कहा घटना के सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मारपीट की सूचना पर एक पुलिसकर्मी पहुंचे थे, जिसके साथ मारपीट की गई है, दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.