गोड्डा: ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के जतरा मोड के पास एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. युवक नाश्ते की दुकान चलाता था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. ठाकुरगंगटी थाना में इस तरह युवक की गला रेत कर हत्या अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को दर्शाता है. जानकारी के मुताबिक युवक सोनेलाल सोरेन की दुकान जतरा मोड़ के पास है. सोनेलाल सोरेन दो भाइयों में बड़ा था और अभी उसकी शादी की बात चल रही थी.
ये भी पढ़ें-लातेहारः तीन माओवादी गिरफ्तार, लेवी के पैसे भी बरामद
घटना के वक्त वह अपनी दुकान में अकेला था, जैसे ही लोगों को घटना की सूचना मिली वहां भीड़ जमा हो गई. इस निर्मम हत्या की वारदात के बाद एसडीपीओ एसके तिवारी ने घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि घटना के कारण पता नहीं चल पाया है. सोनेलाल सोरेन घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था, घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.