गोड्डा: जिले के मेहरमा में दो बच्चे की मां को ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. यह देखने के बाद पूरे गांव वालों ने दोनों की शादी करा दी, जिसके बाद यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़े- मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत, शव निकालने की कोशिश जारी
दरअसल बसंती देवी की पूर्व दो बार शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे पहले से हैं. महिला की पहली शादी भागलपुर में और दूसरी शादी पीरपैंती में हुई है. अब महिला को ग्रामीणों को मेहरमा के सुशील तांती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा.
जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी है. पूरे गांव वालों के सामने युवक ने महिला की मांग भरी और दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने विवाह गीत गाए और गांव के लोगों ने विवाह को मंजूरी दी.