गोड्डा: विधानसभा चुनाव में इस बार माकपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी लगातार जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने लिए कार्यक्रम चला रही है. इसी के तहत माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात बुधवार को गोड्डा के मेहरमा पहुंची. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
वृंदा करात ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उसे जुमलेबाजों की सरकार बाताया. उन्होंने कहा बीजेपी ने पूरे झारखंड को लूटखंड बना दिया है, सभा के दैरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपने यार दोस्त और पूंजीपतियों के लिए काम करती है. वृंदा करात ने जनता से बीजेपी को वोट नहीं देने और माकपा सहित वामपंथियों को जीताने की भी अपील की.
इसे भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित, चुनाव लड़ने की मिली इजाजत
वृंदा करात ने महगामा विधानसभा सीट से कॉमरेड अशोक साह की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि जो काम क्षेत्र के विधायक को करना चाहिए वो अशोक साह ने अपने संघर्ष के बल पर किये हैं, वे लगातार किसान, गरीब, कोलियरी की समस्या समेत सभी मुद्दों पर लड़ते रहे हैं.