ETV Bharat / state

गोड्डा में दारोगा का अवैध वसूली करते वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित - ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता का दावा नही करता

गोड्डा में दारोगा की खुलेआम आम जनता से पैसा वसूली करते हुए वीडियो वायरल हो रही है. एसपी ने कार्रवाई करते हुए दारोगा घनश्याम गोश्वामी को निलंबित कर दिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता का दावा नहीं करता है.

पैसा वसूली करते दारोगा
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:36 PM IST

गोड्डा: जिले के बोआरीजोर थाना प्रभारी घनश्याम गोश्वामी का खुलेआम आम जनता से पैसा वसूली करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पहले भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें थाना प्रभारी ट्रक चालक से खुलेआम अवैध वसूली कर रहे थे.

देखें वायरल वीडियो

चालक की हरकते कैमरे में कैद

इस वीडियो में बोआरीजोर थाना प्रभारी ट्रक चालक को पहले रोकते हैं और फिर उसे धमकाने वाले अंदाज में बात करते हैं. इस दौरान चालक दारोगा से कहता है कि मैं मुजफ्फरपुर का रहने वाला हूं. लेकिन थानेदार फिर भी नहीं मानते और उसे उल्टी-सीधी बात कहते हुए धमकाते हैं. इस दौरान ट्रक चालक एक-एक कर सौ-सौ के कुछ नोट देता है. दारोगा साहब सभी नोट को गिनकर आश्वस्त हो जाते हैं और फिर वाहन चालक को जाने दे दिया जाता है. ऐसा ही वो अन्य वाहन से भी वसूली करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता का दावा नहीं करता है.

पहले भी रिश्वत लेते हुए वीडियो हो चुका है वायरल

इससे पहले भी इसी दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जब वे हनवारा थाना में थाना प्रभारी थे. तब भी वे सस्पेंड हुए थे. इस घटना की सूचना जब एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को दी गई, तो उन्होंने कहा कि तुरंत कार्रवाई करते हुए घनश्याम गोश्वामी को निलंबित कर दिया है.

गोड्डा: जिले के बोआरीजोर थाना प्रभारी घनश्याम गोश्वामी का खुलेआम आम जनता से पैसा वसूली करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पहले भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें थाना प्रभारी ट्रक चालक से खुलेआम अवैध वसूली कर रहे थे.

देखें वायरल वीडियो

चालक की हरकते कैमरे में कैद

इस वीडियो में बोआरीजोर थाना प्रभारी ट्रक चालक को पहले रोकते हैं और फिर उसे धमकाने वाले अंदाज में बात करते हैं. इस दौरान चालक दारोगा से कहता है कि मैं मुजफ्फरपुर का रहने वाला हूं. लेकिन थानेदार फिर भी नहीं मानते और उसे उल्टी-सीधी बात कहते हुए धमकाते हैं. इस दौरान ट्रक चालक एक-एक कर सौ-सौ के कुछ नोट देता है. दारोगा साहब सभी नोट को गिनकर आश्वस्त हो जाते हैं और फिर वाहन चालक को जाने दे दिया जाता है. ऐसा ही वो अन्य वाहन से भी वसूली करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता का दावा नहीं करता है.

पहले भी रिश्वत लेते हुए वीडियो हो चुका है वायरल

इससे पहले भी इसी दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जब वे हनवारा थाना में थाना प्रभारी थे. तब भी वे सस्पेंड हुए थे. इस घटना की सूचना जब एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को दी गई, तो उन्होंने कहा कि तुरंत कार्रवाई करते हुए घनश्याम गोश्वामी को निलंबित कर दिया है.

Intro:गोड्डा के बोआरीजोर थाना प्रभारी घन्यश्याम गोश्वामी का खुलेआम वसूली करते वीडयो वाइरल,एसपी ने किया निलंबित।पहले भी ऐक्सी ही एक वीडियो हुआ था वाइरल,हुए थर निलंबितBody:गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना प्रभारी घन्यश्याम गोश्वामी का एक वीडियो वाइरल हुआ है जिसमे थाना प्रभारी द्वारा ट्रक चालक खुलेआम अवैध वसूली कर रहा है
इस वीडियो में बोआरीजोर थाना प्रभारी ट्रक चालक को पहले रोकता और फिर उसे धमकाने वाले अंदाज़ में बात करता है।और फिर राशि तय होती है।इस दौरान चालक दरोगा से ये खाता की मैं भी आपके इलाके के मुज़फ़्जरपुर के रहने वाला हु।लेकिन थानेदार फिर भी नही मानते और उसे उल्टी सीधी बात कहते हुए धमकाता है।इस दौरान टूक चालक एक एक कर सौ सौ के कुछ नॉट देता है।दरोगा साहब सभी नोट को बड़े इत्मीनान से गिनते है।और जब आश्वस्त हो जाते तो वाहन चालक को जाने देते है।ऐसा ही वे अन्य वाहन से भी वसूलते है।और फिर ये सब कुछ वाइरल वीडीयो में कैद है।
हलाकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता का दावा नही करता है
इससे पूर्व भी इसी दरोगा का वीडियो टैब रिश्वत लेते हुए वाइरल हुआ था जब वे हनवारा थाना में थाना प्रभारी थे।तब भी ससपेंड हूए थे।
इस घटना की सूचना जब एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को दी गयी।तो उन्हीने कहा कि त्वरित करवाई करते हुए घन्यश्याम गोश्वामी को निलंबित कर दिया है।
Bt-शैलेंद्र वर्णवाल-एसपी,गोड्डाConclusion:जिले में सामान्य वाहन,बालू के ट्रेक्टर समेत ऐसे हाल के दिन में ऐसे कई मामलों के वाइरल वीडियो में पुलिस की कारिस्तानी सामने आयी और करवाई भी हुई।बावनुद ये भ्रष्टाचार का खेल बदस्तूर जारी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.