गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को जंजीरों से जकड़ दिया गया. युवक अपने दोस्त को प्रेमिका से मिलवाने आया था. इसी बीच ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और जंजीर में बांध दिया.
इसे भी पढे़ं: सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार की पीटकर हत्या, इलाके में हड़कंप
जानकारी के अनुसार जंजीर में जकड़ा युवक ने कहा कि वो साइड हीरो है, असली हीरो तो फरार हो गया है, वह अपने दोस्त को छोटे भाई के समान है, वह उसकी माशूका से मिलवाने आया था. इसके लिए उसने अपनी बाइक भी दी, क्योंकि उसके पास नही पैसा नहीं था. उसने बताया कि वह दोस्ती का फर्ज अदा कर रहा था. इधर गांव वाले युवक पर दवाब बनाकर लड़की के प्रेमी को वापस बुलाकर लड़की की शादी करवाना चाहते हैं.