गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड के नीमा गांव के पास ग्रामीणों ने बिना डायवर्सन के सड़क पुल निर्माण का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. अभी पुल निर्माण कार्य शुरू होने से आवागमन में उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
मेहरमा प्रखंड के ग्रामीणों ने बरसात के समय हो रहे पुल निर्माण कार्य का विरोध करना शुरू कर दिया है. प्रखंड के नीमा में बन रहे सड़क पुल के कारण आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया. बता दें कि पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इस कारण पुराने सड़क को पूरी तरह से काट दिया गया है.
मेहरमा प्रखंड के नीमा गांव से गुजरने वाली सड़क इस प्रखंड के कई गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है. पुल निर्माण कार्य से कई गांव के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है. पथ निर्माण विभाग को यातायात अवरुद्ध ना हो, इसके लिए पहले डाइवर्सन बनाना चहिर था, लेकिन विभाग ने ऐसा नहीं किया. ऐसे में लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली परेशानियों कि चिंता अभी से सताने लगी है. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है.