गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में लोगों ने एक प्रोमी जोड़े को पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई की. लड़के पर एक लाख का जुर्माना लगा दिया. बाद में जुर्माने की राशि घटाकर 60 हजार कर दी. इस बीच किसी ने फोन कर बलबड्डा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को इलाज के लिए मेहरमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें: अब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़का और लड़की दोनों पिछले दो दिनों से एक घर में भूखे-प्यासे छिपे थे. शनिवार को ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. लड़की की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने उसे घरवालों को सौंप दिया. वहीं, लड़के को काफी देर तक लोग पीटते रहे. इस घटना की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.