गोड्डा: जिले में सोशल मीडिया पर तमंचे पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन के दौरान हाथ में पिस्टल लेकर डीजे की धुन पर जमकर डांस कर रहा है. हालांकी युवक की छोटी से गलती से किसी की भी जान जा सकती थी. इन सबसे बेपरवाह युवक पिस्टल के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढे़ं- Firing in Ranchi: राजधानी में जमीन कारोबारी पर गोलीबारी, आइटीबीपी कैंप के पास अपराधी ने मारी गोली
पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोड्डा में कोविड प्रोटोकॉल के तहत डीजे को बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध था. इसके बावजूद इस तरह डीजे के धुन पर लोगो का भीड़ के साथ नाचना और उसमें तमंचा का लहराना जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. हालांकी पुलिस ने तमंचा लहराने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ईटीवी भारत वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.