गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना स्थित बाराहाट में देवर-भाभी एक दूजे के प्यार में इस कदर पागल हुए की दोनों ने साथ जहर खा लिया. फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे सवाल करने पर वे कहते हैं वो देवर भाभी नहीं बल्कि पति पत्नी हैं.
एक महीने पहले दोनों फरार हो गए थे
बता दें कि चार बेटियों की मां को किसी और से नहीं बल्कि अपने पति के छोटे भाई से प्यार हो गया. जबकि देवर भी कोई कुंवारा नहीं था. वो भी शादीशुदा है और उसकी भी एक बेटी है. एक महीने पहले दोनों फरार हो गए. लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और दोनों ने जहर खा लिया.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट के धुरंधर माही का लॉन टेनिस में शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे
पुलिस कर रही जांच
बड़ा भाई सब कुछ जान कर भी चुप था, लेकिन दोनों ने अचानक जहर खा लिया. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.