ETV Bharat / state

देवर भाभी के बीच प्यार चढ़ा परवान, किसी बात को लेकर हुई खिटपिट तो खा लिया जहर - suicide in godda

गोड्डा जिले के मेहरमा थाना स्थित बाराहाट में देवर-भाभी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई तो दोनों ने जहर खा लिया. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.

अस्पताल में भर्ती देवर-भाभी
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 11:01 PM IST

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना स्थित बाराहाट में देवर-भाभी एक दूजे के प्यार में इस कदर पागल हुए की दोनों ने साथ जहर खा लिया. फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे सवाल करने पर वे कहते हैं वो देवर भाभी नहीं बल्कि पति पत्नी हैं.

देखें पूरी खबर

एक महीने पहले दोनों फरार हो गए थे
बता दें कि चार बेटियों की मां को किसी और से नहीं बल्कि अपने पति के छोटे भाई से प्यार हो गया. जबकि देवर भी कोई कुंवारा नहीं था. वो भी शादीशुदा है और उसकी भी एक बेटी है. एक महीने पहले दोनों फरार हो गए. लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और दोनों ने जहर खा लिया.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के धुरंधर माही का लॉन टेनिस में शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे

पुलिस कर रही जांच
बड़ा भाई सब कुछ जान कर भी चुप था, लेकिन दोनों ने अचानक जहर खा लिया. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना स्थित बाराहाट में देवर-भाभी एक दूजे के प्यार में इस कदर पागल हुए की दोनों ने साथ जहर खा लिया. फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे सवाल करने पर वे कहते हैं वो देवर भाभी नहीं बल्कि पति पत्नी हैं.

देखें पूरी खबर

एक महीने पहले दोनों फरार हो गए थे
बता दें कि चार बेटियों की मां को किसी और से नहीं बल्कि अपने पति के छोटे भाई से प्यार हो गया. जबकि देवर भी कोई कुंवारा नहीं था. वो भी शादीशुदा है और उसकी भी एक बेटी है. एक महीने पहले दोनों फरार हो गए. लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और दोनों ने जहर खा लिया.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के धुरंधर माही का लॉन टेनिस में शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे

पुलिस कर रही जांच
बड़ा भाई सब कुछ जान कर भी चुप था, लेकिन दोनों ने अचानक जहर खा लिया. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Intro:देवर भाभी के बीच प्यार कुछ इस कदर चढ़ा परवान की की दोनों ने खाया जहर ,फिलहाल अस्पतालके इलाज रत कहते हम तो पति पत्नी है।दिलचस्प दोनो शादी शुदा।भाभी के चार तो देवर की है एक बेटी।Body:गोड्डा के मेहरमा थाना स्थित बाराहाट में देवर-भाभी एक दूजे के प्यार में कुछ इस कदर पागल हुए की दोनों नीक साथ जहर लिया।फिलहाल दोनो अस्पताल में भर्ती है कहते है हम देवर भाभी नही पति पत्नी है।
कहते है इश्क़ और जंग में सब कुछ जायज है।लेकिन ये कैसा प्यार है जहां रिश्ते ही तार तार हो जाये। दर चार बेटियों की माँ को किसी और से नही बल्कि अपने पति के छोटे भाई से प्यार हो गया।जबकि देवर भी कोई कुंवारा नही था वो भी शादी शुदा है और उसकी भी एक बेटी है।
लेकिन इश्क़ और मुश्क पर कहा कि8सी का जोर चलता है।सो एक माह पूर्व भाभी संग देवर फरार हो गया।भला बड़ा भाई सब कुछ जान कर भी चुप था।।लेकिन दोनों ने अचानक जब एक एक साथ सल्फास की गोली खा ली तो फिर छुपाने के लिए कुछ नही रहा।और अब देवर भाभी एक साथ कह रहे है हम देवर भाभी नही पति पत्नी है।वही बाद भाई भी कह रहे है कि दोनों के बीच गिट पीट है।
सवाल आखिर इस प्यार को क्या नाम दूँ।भाभी का दर्जा सभ्य समाज मे माँ के समकक्ष है वहीं ऐसी कहानियां समाज रिश्ते की अहमियत को कमतर करती है।लेकिन इश्क़ पर कहा किसी का जोर चलता है।ये तो कभी किसी से और कहीं पर हो जा जाता है।
Bt-ए एस आई,मेहरमा थाना
Bt-देवर
Bt-भाभी
Bt-महिला की सासConclusion:आखिर ये समाज किस ओर जा रहा है।विदित हो कि एक दिन पूर्व ही प्रेमी युगल का शव खेत मे मिला था ,और फिर ये दूसरी वारदात।दोनो ही मामलो में एक दूसरे के साथ जहर से भी आशिकी दिखाई गई और उठा डाला एक ख़ौफ़नाक कदम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.