ETV Bharat / state

अवैध संबंध के कारण हुई थी होटल मालिक की हत्या, पत्नी के साथ प्रेमी गिरफ्तार - गोड्डा न्यूज

गोड्डा में14 मई को लाइन होटल मालिक राकेश हांसदा उर्फ रवि की हत्या का खुलासा हो गया है. इस खुलासे में सामने आया है कि मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था.

होटल मालिक के पत्नी संग प्रेमी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2019, 10:03 PM IST

गोड्डा: महगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव बथान में पिछले 14 मई को लाइन होटल मालिक राकेश हांसदा उर्फ रवि की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था, लेकिन पुलिस अनुसंधान के खुलासा ने सबको चौंका दिया है.

एसडीपीओ बीके चौधरी का बयान

दरअसल, लाइन होटल मालिक राकेश हांसदा की पत्नी पेशे से नर्स है और उसे उसी गांव का लड़का सोनू टुडू रोज डयूटी पर छोड़ने जाता था. इसी दौरान दोनों के बीच आपस में प्यार परवान चढ़ने लगा जो आगे चलकर संबंध काफी गहरा हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार लाइन होटल चलाने के बाद राकेश हांसदा रोज 1 बजे रात के बाद ही घर आता था. घटना के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ. पत्नी बार-बार पति को फोन कर घर आने का समय पूछ रही थी, जिससे पति को शक हुआ और वह निर्धारित समय से कुछ पहले घर पहुंचा तो लगा कि घर में पत्नी के अलावा कोई तीसरा भी है.

इसी क्रम में पति ने जब प्रेमी को डाटना चाहा तो प्रेमी, पत्नी संग मिलकर पति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को छिपाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की नजर से ये दोनों बच नहीं पाए और दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एसडीपीओ बीके चौधरी ने कहा कि इस घटना से महज एक हफ्ते के अंदर पूरा पर्दा उठ चुका है और दोषी पुलिस की पकड़ में हैं.

गोड्डा: महगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव बथान में पिछले 14 मई को लाइन होटल मालिक राकेश हांसदा उर्फ रवि की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था, लेकिन पुलिस अनुसंधान के खुलासा ने सबको चौंका दिया है.

एसडीपीओ बीके चौधरी का बयान

दरअसल, लाइन होटल मालिक राकेश हांसदा की पत्नी पेशे से नर्स है और उसे उसी गांव का लड़का सोनू टुडू रोज डयूटी पर छोड़ने जाता था. इसी दौरान दोनों के बीच आपस में प्यार परवान चढ़ने लगा जो आगे चलकर संबंध काफी गहरा हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार लाइन होटल चलाने के बाद राकेश हांसदा रोज 1 बजे रात के बाद ही घर आता था. घटना के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ. पत्नी बार-बार पति को फोन कर घर आने का समय पूछ रही थी, जिससे पति को शक हुआ और वह निर्धारित समय से कुछ पहले घर पहुंचा तो लगा कि घर में पत्नी के अलावा कोई तीसरा भी है.

इसी क्रम में पति ने जब प्रेमी को डाटना चाहा तो प्रेमी, पत्नी संग मिलकर पति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को छिपाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की नजर से ये दोनों बच नहीं पाए और दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एसडीपीओ बीके चौधरी ने कहा कि इस घटना से महज एक हफ्ते के अंदर पूरा पर्दा उठ चुका है और दोषी पुलिस की पकड़ में हैं.

Intro:होटल मालिक राकेश हत्याकांड का खुलासा,रंगे हाथ पति ने देख लिया तो पत्नी ने प्रेमी संग मिल कर दोय काम तमाम


Body:गोड्डा के महगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव बथान में पिछले 14 मई को लाइन होटल मालिक राकेश हांसदा उर्फ रवि की हत्या कर शॉ को फेक दिया था।इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था।लेकिन पुलिस अनुसंधान में खुलासा सामने उसने सबको चौका दिया है।
दर असल लाइन होटल मालिक राकेश हासदा की पत्नी पेशे नर्स है।और उसे उसी गांव का लड़का सोनू टुडू रोज डयूटी पर छोड़ने जाता था।इसी दौरान दोनो के बीच आपस में प्यार परवान चढ़ने लगा जो आगे चलकर नाजायज संबंध तक फुश गया।जानकारी के अनुसार लाइन होटल चलाने के राकेश हांसदा रोज 1 बजे रात के बाद ही आता था।घटना के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ।पत्नी बार बार पति को फोन कर आने का समय पूछ रही थी।सो पति मो शक हुआ और वह जब निर्धारित समय से कुछ पहले पहुचा तो तो लगा कि घर मे पत्नी के अलावा कोई तीसरा भी है।और इसी क्रम में पत्नी प्रेमी व पति आमने सामने थे।पति ने जब प्रेमी को डाटना चाहा तो क्या था प्रेमी पत्नी संग उल्टे मिल कर पति पर ह7मल कर उसका काम तमाम कर दिया।और शव को छुपाने के प्रयास किया।
लेकिन पुलिस की नजर ये दोनों बाख नही पाए गए और हत्यारा प्रेमी और पत्नी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।sdpo बी के चौधरी ने कहा इस घटना से महज एक हफ्ते के अंदर पूरा पर्दा उठ चुका है और दोषी पुलिस की पकड़ में है।
bt-बी के चौधरी-sdpo, महगामा


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.