गोड्डा: नगर थाना क्षेत्र के आसनबनी से साइबर आपराधिक गिरोह में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी अलग-अलग नाम से बैंक खाता खोल कर उस खाते में साइबर अपराध की राशि मंगवाता था और फिर ये राशि साइबर अपराधी एटीएम के माध्यम से निकाल लेता था. गिरफ्तार अपराधी सरताज अंसारी और राजीव अंसारी ने बताया कि उन्हें एटीएम के इस्तेमाल के बदले 10 हजार रुपये मिलते थे.
ये भी पढ़े- सांसद धीरज साहू ने बेरमो और दुमका में किया जीत का दावा, बिहार चुनाव के लिए कही ये बातें
दरअसल, साइबर अपराध अनुसंधान के क्रम में गोड्डा के एक्सिस बैंक से लगातार ट्रांजक्शन की बात सामने आ रही थी. इसके बाद कुछ खातों को फ्रीज कर पुलिस की तहकीकात में जुटी तो इस पूरी टीम का भंडाफोड़ हुआ. जिसमें ये बात सामने आई कि देवघर जिले के बाल्थर गांव के साइबर अपराधियों से मिलकर ये सारा खेल चल रहा था. गिरफ्तार अपराधी के घर से कई मोबाइल, एटीएम और पासबुक बरामद किया गया है.