गोड्डा: जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बाघाकोल नदी में तेज बहाव में दो बच्चे बह गए. बता दें दोनों बच्चे नदी में नहाने गए थे और इस दौरान दोनों बच्चे बह गए. ग्रामीण और पुलिस बच्चों को तलाश रही है. लेकिन बच्चों का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं, इस पूरे घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक, धीरज कुमार राम उम्र (15 साल ) और पारस राम उम्र (12 साल ) दोनों अपने दोस्त विक्की के साथ नदी में नहाने गए थे. लेकिन अचानक तेज बहाव आने से ये लोग बह गए. हालांकि विक्की नदी के बीच बने चेक डैम के सहारे बमुश्किल निकल गया और घटना की पूरी जानकारी गांव वालों को दी.
ये भी पढ़ें-पेंशन के लिए परेशान दिव्यांग, खटिया पर सरकारी कार्यालय पहुंच अधिकारियों से कर रहा मांग
इस घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव नदी में बच्चे की तलाश में जुट गया और सकुशल बचाने के लिए लोगों का प्रयास जारी है. लेकिन गांव वालों को अबतक कोई साफलता नहीं मिली है. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
अभी भी नदी का जलस्तर बहुत अधिक है और पानी में तेज बहाव है. बता दें कि ऐसी ही घटना कुछ दिन पहले महगामा में भी घट चुकी है. जिसमे दो भाइयों की जान नदी के तेज बहाव में आने से चली गई थी. ऐसे में जरूरत है कि अभिभावक नदी में जाने से बच्चों को रोके, जिला प्रशासन भी लोगों से इस तरह की अपील कर चुका है.