गोड्डा: महगामा थाना नयानगर नारायणी के डोभाडीह नदी में डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गयी. मरने वालो में मो. सोज और उसका भाई पप्पू शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, एक बच्चा डूब रहा था, जिसे बचाने के लिए ये दोनों भाई नदी में कूद गए. दोनों भाइयों ने मिलकर बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन खूद दोनों भाई तेज बहाव से बाहर नहीं आ सके. आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला. दोनों सगे भाई के मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: बड़े अफसरों का मौखिक निर्देश नहीं मानेंगे जूनियर पुलिस अफसर, एसोसिएशन ने किया आगाह
वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.