ETV Bharat / state

महगामा में लगी भीषण आग, तीन घर जलकर पूरी तरह राख

author img

By

Published : Mar 20, 2019, 4:56 AM IST

शितलडीह में भीषण आग लगने से तीन घर जलकर पूरी राख हो गई. इस आग में लगभग हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

महगामा में लगी भीषण आग

गोड्डा: जिले के महगामा थाना क्षेत्र के शितलडीह में भीषण आग लगने से तीन घर जलकर पूरी राख हो गई. इस आग में लगभग हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

देखें भीषण की आग पूरी वीडियो

जानकारी के अनुसार नारायण मांझी के घर में चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था, तभी अचानक किसी तरह आग फैल गई. आग इतनी भीषण थी, कि कुछ ही समय में तीन घरों को उसने अपनी आगोश में ले लिया.

इस आग में प्रेम मांझी और राजेंद्र मांझी का घर भी जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को सूचना दी, इसके बाद ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में आग पर काबू करने की कोशिश की. रात होने के कारण आग बुझाने में अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

गर्मी के शुरू होते ही अगलगी की घटना में इजाफा होने लगा. इसके लिए लोगों मे जागरूकता के साथ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

गोड्डा: जिले के महगामा थाना क्षेत्र के शितलडीह में भीषण आग लगने से तीन घर जलकर पूरी राख हो गई. इस आग में लगभग हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

देखें भीषण की आग पूरी वीडियो

जानकारी के अनुसार नारायण मांझी के घर में चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था, तभी अचानक किसी तरह आग फैल गई. आग इतनी भीषण थी, कि कुछ ही समय में तीन घरों को उसने अपनी आगोश में ले लिया.

इस आग में प्रेम मांझी और राजेंद्र मांझी का घर भी जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को सूचना दी, इसके बाद ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में आग पर काबू करने की कोशिश की. रात होने के कारण आग बुझाने में अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

गर्मी के शुरू होते ही अगलगी की घटना में इजाफा होने लगा. इसके लिए लोगों मे जागरूकता के साथ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

Intro:महगामा में अगलगी की बड़ी घटना,तीन घर जलकर राख,दमकल का लंबा इन्तज़ार


Body:गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र के शितलडीह भीषण आग लगने की घटना में तीन घर जलकर पूरी राख।आग इट ई तेजी से फैली की लोगो को सम्हलने का मौका नही मिला।और घर धु धु कर जलने लगा।
घटना के कारणों को तलाशा जा रहा है। अब तक जो जानकारी मिल रही इसका कारण घर के चूल्हा बताया जा रहा है।।ये नारायण मांझी के घर से फैली।और फिर आस पास फैल गया।और देखते देखते प्रेम मांझी और राजेंद्र मांझी का घर भी जल कर राख हो गया।इधर स्थानीय लोगो द्वारा आग पर काबू पाने प्रयास जारी था वही अग्निशमन बिभाग को घटना की सूचना मिलने पर गोड्डा से रवाना वाहन हो गयी है।रात के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।इधर घटना स्थल पुलिस के जवान पहुच गए है।
गर्मी के शुरू होते ही अगलगी की वारदात में इजाफा हो गया है।इसके लिए लोगो मे जागरूकता के साथ सावधानियां की जरूरत है वही अग्नि शमन बिभाग को भी हालत से निबटने के लिए मुश्तैद रहना होगा।


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.