गोड्डाः वर्ष 2023 बीतने में महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं. ऐसे में गोड्डा के लिए कैसा रहा साल 2023, आइए डालें एक नजर. वर्ष 2023 में गोड्डा को एक बड़ी सौगात मिली है. पीरपैंती से महगामा तक रेल लाइन का टेंडर जारी कर दिया गया है. लगभग 28 किमी रेल लाइन के लिए 468 करोड़ रुपए का टेंडर निकला है. उम्मीद है कि 15 जनवरी 2024 तक भूमि अधिग्रहण राशि रैयतों को मिलनी शुरू हो जाएगी. 29 फरवरी 2024 तक निविदा खुलेगी फिर तय समय सीमा दो साल में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
मनमोहन सिंह की सरकार में जसीडीह-पीरपैंती रेल लाइन को मिली थी मंजूरीः इस रेल की भी गजब कहानी है. दरअसल, मनमोहन सिंह की सरकार के आखिरी वर्ष में जसीडीह से पीरपैंती कुल 127 किमी रेल लाइन की मंजूरी मिली थी. कांग्रेस सरकार में इस योजना की स्वीकृति बड़ी उपलब्धि थी. योजना स्वीकृति के साथ काम की शुरुआत भी हो गई, लेकिन कार्य की प्रगति धीमी रही. हालांकि तब तक केंद्र में सरकार बदल चुकी थी.
इसके बाद वर्ष 2019 तक इस 127 किमी रेल लाइन में से तकरीबन 20 किमी रेल लाइन का निर्माण हुआ. जिसके बाद हंसडीहा से पोड़ैयाहाट तक एक पैसेंजर ट्रेन भी चलाई गई. इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति भी खूब हुई. वर्तमान सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि अब रेल को सिटी बज गई. वहीं विपक्ष ने इसे आईवॉश बताया था. यहां सांसद निशिकान्त दुबे के सामने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और प्रदीप यादव थे. फिर अडानी पावर प्लांट की स्थापना हुई और 2018 में गोड्डा में अडानी पावर प्लांट की नींव रखी गई.
2019 में हुआ था गोड्डा में रेलवे स्टेशन का उद्घाटनः फिर 2019 चुनाव के ठीक पहले गोड्डा में रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ. जिसके बाद वर्ष 2021 में हमसफर एक्सप्रेस समेत एक साथ आधा दर्जन ट्रेनों की शुरुआत गोड्डा से की गई. कुल मिलाकर 127 में 35 किमी रेल सेवा शुरू हुई और फिर दुमका और भगालपुर रूट से रेल यात्रा शुरू कर दी गई. वहीं हंसडीहा से मोहनपुर होते हुए रेल मार्ग भी बनकर तैयार है. जिसे जल्द शुरू किया जाएगा.
गोड्डा रेलवे अपनी लक्ष्य की ओर बढ़ रहाः एक बार फिर वर्ष 2024 का चुनाव सिर पर है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है गोड्डा से महगामा रेल लाइन में प्रगति आएगी. फिर महगामा से पीरपैंती रेल जोड़ने की बात आगे बढ़ेगी. जिसके पूरा होने तक संभव है कि 2029 का लोकसभा चुनाव आ जाए. इस तरह भले ही जसीडीह से पीरपैंती रेल लाइन को पूरा होने में जितना वक्त लग जाए, लेकिन चुनाव दर चुनाव रेल अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. बावजूद गोड्डा के लोगों में इस बात को लेकर प्रसन्नता है कि लंबी प्रतीक्षा के बाद उनके घर तक रेल पहुंच पाएगी.
1500 करोड़ रुपए से बनाया जाएगा रेलवे लाइन-निशिकांतः इस संबंध में सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि गोड्डा से पीरपैंती कुल 68 किमी रेल लाइन बिछाने के कार्य पर कुल 1500 करोड़ रुपए खर्च आएगा, जो केंद्र सरकार वहन करेगी. यह रेल लाइन बटेश्वरस्थान-नवगछिया रेलवे पुल से भी जुड़ जाएगा. इससे बाबानगरी देवघर, पीरपैंती के साथ-साथ उत्तर बिहार के कई जिले रेल मार्ग से जुड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
गोड्डा का बायोडायवर्सिटी पार्क बना पर्यटकों की पहली पसंद, उमड़ रही सैलानियों की भीड़
खिलाड़ी ट्रॉफी पाने के लिए कर रहे थे मंत्री का इंतजार, लेकिन आया सिर्फ एक वीडियो संदेश