ETV Bharat / state

गोड्डा में दिखा तेजस्वी का तेज, सभा में कहा- हम करते हैं रोजगार की बात - jharkhand election 2019 live

गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के रजौन मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी संजय यादव के समर्थन में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी हिन्दू-मुस्लिम तो कभी पाकिस्तान और इमरान की बात करती है. वहीं महागठबंधन गरीबी और बेरोजगारी की बात करती है.

Tejashwi Yadav's election meeting
तेजस्वी यादव का सभा
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:44 PM IST

गोड्डा: विधानसभा क्षेत्र के रजौन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सुनने के लिए काफी लोग पहुंचे. दरअसल तेजस्वी को एक दिन पहले गोड्डा के बसंतराय और महगामा के ठाकुरगंगति के चुनावी सभा में आना था. लेकिन खराब मौसम के कारण वे नहीं आ सके.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी सच मे भारत जलाओ पार्टी है. ये कभी हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर तो कभी NRC तो कभी CAA के नाम पर बांटने का काम करती है. वहीं हम गरीबी की बात करते है, बेरोजगारी की बात करते है, लेकिन बीजेपी कभी मंदिर तो कभी तीन तलाक तो कभी 370 की बात करती है.

ये भी पढें - लोहे की कड़ाही में खाना बनाना, खून की कमी को दूर भगाना

झारखंड की बड़ी युवा आबादी बेरोजगार है उनके हाथों को काम की जरूरत है. हम युवा है, हमंत सोरेन युवा है. युवाओ का दर्द हमसे ज्यादा कोई नहीं जान सकता. ऐसे में अगर झारखण्ड की बेहतरी चाहते है तो बीजेपी को राज्य से बाहर कर हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये.

गोड्डा: विधानसभा क्षेत्र के रजौन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सुनने के लिए काफी लोग पहुंचे. दरअसल तेजस्वी को एक दिन पहले गोड्डा के बसंतराय और महगामा के ठाकुरगंगति के चुनावी सभा में आना था. लेकिन खराब मौसम के कारण वे नहीं आ सके.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी सच मे भारत जलाओ पार्टी है. ये कभी हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर तो कभी NRC तो कभी CAA के नाम पर बांटने का काम करती है. वहीं हम गरीबी की बात करते है, बेरोजगारी की बात करते है, लेकिन बीजेपी कभी मंदिर तो कभी तीन तलाक तो कभी 370 की बात करती है.

ये भी पढें - लोहे की कड़ाही में खाना बनाना, खून की कमी को दूर भगाना

झारखंड की बड़ी युवा आबादी बेरोजगार है उनके हाथों को काम की जरूरत है. हम युवा है, हमंत सोरेन युवा है. युवाओ का दर्द हमसे ज्यादा कोई नहीं जान सकता. ऐसे में अगर झारखण्ड की बेहतरी चाहते है तो बीजेपी को राज्य से बाहर कर हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये.

Intro:गोड्डा विधान सभा के रजौन मैदान में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी संजय यादव के समर्थन में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा कभी हिन्दू मुस्लिम तो कभी पाकिस्तान इमरान की बात करती है।वही महागठबंधन गरीबी औऱ बेरोजगारी की बात करती है।


Body:गोड्डा बिधान सभा के रजौन में राजद नेता तेजस्वी यादव को सुनने के लिए काफी लोग पहुचे ।दर असल तेजस्वी को एक दिन पूर्व गोड्डा बसंतराय व महगामा के ठाकुरगंगति को चुनावी सभा मे आना था ।लेकिन मौसम की गड़बड़ी के कारण वे नही आ सके।तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा सच मे भारत जलाओ पार्टी है।ये कभी हिन्दू -मुस्लिम के नाम पर तो कभी nrc तो caa के नाम पर लोहा को बांटने का काम करती है।हम गरीबी की बात करते है बेरोजगारी की बात करते है।लेकिन भाजपा कभी मंदिर तो कभी तीन तलाक तो कभी 370 की बात करती है।झारखंड की बड़ी अवादी युवाओ की बेरोजगार है उनके हाथों को काम की जरूरत है।हम युवा है,हमें सोरेन युवा है।युवाओ का दर्द हमसे कोई नही जान सकता।ऐसे में अगर झारखण्ड की बेहतरी चाहते है तो भाजपा को राज्य से बाहर कर हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये।
bt-तेजस्वी यादव-राजद नेता,पूर्व उपमुख्यमंत्री,बिहार


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.