ETV Bharat / state

गोड्डा पहुंची JNU के छात्रों की टीम, लोगों को बेहतर उम्मीदवार चुनने के लिए कर रही प्रेरित - etv bharat jharkhand

गोड्डा में जेएनयू से एक छात्रों की टीम झारखंड जनतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार के के पक्ष में चुनाव कैंपेन करने पहुंचे. ये टीम अलग-अलग इलाकों में घूमकर लोगों को एक बेहतर उम्मीदवार को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

JNU के छात्रों की टीम
author img

By

Published : May 10, 2019, 9:12 AM IST

गोड्डा: जिले में जेएनयू से पीएचडी कर रहे या कर चुके छात्राओं की टीम अपने साथी बीरेंद्र कुमार के पक्ष में चुनाव कैंपेन करने पहुंचे. इस टीम में दिलीप कुमार, कविता, कनकलता और दीपक रंजीत है. ये अलग-अलग इलाकों में घूमकर लोगों को एक बेहतर उम्मीदवार को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

जानकारी देते छात्र

इनका कहना है कि वह किसी राजनीतिक दल को बल्कि बेहतर उम्मीदवार के लिए अलग-अलग जगह पर अलग उम्मीदवारों को सपोर्ट करेंगे और उनके पक्ष में काम करेंगे. इनका अगला पड़ाव बनारस है, जहां वह सपा उम्मीदवार के पक्ष में लोगों को जागरूक करेंगे.

ये भी पढ़ें-सदर अस्पताल का लॉन्ड्री हाउस बन चुका है कूड़ादान, बदबू से लोग हो रहे परेशान

गोड्डा से झारखंड जनतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार पीएचडी और एमफिल की सीट बढ़ाने के लिए आंदोलन के क्रम में दिलीप के साथ निलंबित हो चुके है. डॉ दिलीप ने कहा कि बीरेंद्र छात्रों की समस्या को लेकर जेएनयू में आंदोलन करते रहे हैं. ऐसे में उनके जुझारूपन और एक सकारात्मक सोच वाले युवा की जीत सुनिश्चित हो और एक बेहतर संदेश जाए, इसी के तहत वे गोड्डा में है.

वहीं, दीपक रंजीत ने कहा कि झारखंड में प्राकृतिक संपदा होने के बावजूद युवा बेरोजगार है. अडानी अंबानी की उन्नति हो रही है. आदिवासी-मूलवासी की जमीन हड़पी जा रही है.

गोड्डा: जिले में जेएनयू से पीएचडी कर रहे या कर चुके छात्राओं की टीम अपने साथी बीरेंद्र कुमार के पक्ष में चुनाव कैंपेन करने पहुंचे. इस टीम में दिलीप कुमार, कविता, कनकलता और दीपक रंजीत है. ये अलग-अलग इलाकों में घूमकर लोगों को एक बेहतर उम्मीदवार को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

जानकारी देते छात्र

इनका कहना है कि वह किसी राजनीतिक दल को बल्कि बेहतर उम्मीदवार के लिए अलग-अलग जगह पर अलग उम्मीदवारों को सपोर्ट करेंगे और उनके पक्ष में काम करेंगे. इनका अगला पड़ाव बनारस है, जहां वह सपा उम्मीदवार के पक्ष में लोगों को जागरूक करेंगे.

ये भी पढ़ें-सदर अस्पताल का लॉन्ड्री हाउस बन चुका है कूड़ादान, बदबू से लोग हो रहे परेशान

गोड्डा से झारखंड जनतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार पीएचडी और एमफिल की सीट बढ़ाने के लिए आंदोलन के क्रम में दिलीप के साथ निलंबित हो चुके है. डॉ दिलीप ने कहा कि बीरेंद्र छात्रों की समस्या को लेकर जेएनयू में आंदोलन करते रहे हैं. ऐसे में उनके जुझारूपन और एक सकारात्मक सोच वाले युवा की जीत सुनिश्चित हो और एक बेहतर संदेश जाए, इसी के तहत वे गोड्डा में है.

वहीं, दीपक रंजीत ने कहा कि झारखंड में प्राकृतिक संपदा होने के बावजूद युवा बेरोजगार है. अडानी अंबानी की उन्नति हो रही है. आदिवासी-मूलवासी की जमीन हड़पी जा रही है.

Intro:जेएनयू की टीम गोड्डा,लक्ष्य युवाओ को एक नई सोच के साथ चुनाव में दम खम साबित करने हेतु आगे लाने का


Body:वैसे तो आजकल चुनावों के वक़्त जेएनयू के जिक्र आते ही बामपंथी धारा के कन्हैया की चर्चा शुरू हो जाती जी।लेकिन इससे इतर भी जेएनयू के छात्र छात्रा जो राजनीतिक रूप से जागरूक रहे है अलग अलग इलाको घूम घूम कर लोगो को एक बेहतर उम्मीदवार को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है।
इसी कड़ी में जेएनयू से पीएचडी कर रहे अथवा कर चुके छात्राओं की टीम अपने ही एक साथी बीरेंद्र कुमार के पक्ष में चुनाव कैम्पेन करने पहुचे है।टीम में दिलीप कुमार (इलाहाबाद)कविता व कनकलता(आजमगढ़) तथा दीपक रंजीत(झारखंड) से है।इनकी सोच स्पष्ट है कि वे किसी राजनीतिक दल को बल्कि बेहतर उम्मीदवार के लिए अलग अलग जगह पर अलग उम्मीदवारों को सपोर्ट करेंगे और उनके पक्ष में काम करेंगे।इनका अगला पड़ाव बनारस भी है,वह ये लोग सपा उम्मीदवार के पक्ष में लोगो जागरूक करेंगे।
गोड्डा से झारखंड जनतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार पीएचडी व एम फिल की सीट बढ़ाने के लिए आंदोलन के क्रम में दिलीप के साथ निलंबित हो चुके है।डॉ दिलीप ने कहा कि बीरेंद्र छात्रों की समस्या को लेकर जे एन यू में आंदोलन करते रहे है।ऐसे में उनके जुझारूपन और एक सकारात्मक सोच वाले युवा की जीत सुनिश्चित हो और एक बेहतर संदेश जाए इसी के तहत वे गोड्डा में हूं।वही दीपक रंजीत ने कहा कि झारखंड में प्रकेइटिक संपदा हिने के बावजूद युवा बेरोजगार है,अडानी अम्बानी की उन्नति हो रही है।आदिवासी -मूलवासी की जमीन हड़पी जा रही है।ऐसे युवाओ की भूमिका बाद जाती है।
bt-डॉ दिलीप कुमार-jnu ,छात्र
bt-दीपक रंजीत-jnu ,छात्र


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.