गोड्डा: जिले में रमजान के मौके पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसपी वाईएस रमेश ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके तहत उन्होंने इंस्पेक्टर को ये निर्देश जारी किया है कि लॉकडाउन 4.0 के मद्देनजर कहीं भीड़-भाड़ की स्थिति नहीं बने.
वहीं, सभी थानों को ये निर्देश दिया गया कि वे आमजनों के साथ तालमेल बिठाएं. वहीं, अपराध पर पूर्ण नियंत्रण हेतु सभी थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. वहीं, कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह से अनुपालन करने हेतु पुलिस को तटस्थ रहने को कहा गया है. वहीं, खास तौर पर बिहार की सीमा पर लोगों की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखने और अनाधिकृत प्रवेश पर जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को भेजे जाने की बात कही गई.
बता दें कि पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती बांका और भागलपुर में लगातार कोविड-19 पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जो जिला पुलिस के लिए बडी चुनौती बनी हुई है. गौरतलब हो कि गोड्डा जिले में एक मात्र पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गोड्डा जिला फिर से ग्रीन जोन के अंतर्गत आ गया है.