ETV Bharat / state

गोड्डा में एसपी ने रमजान को लेकर सतर्कता बरतने के लिए दिए निर्देश, कहा- बिहार की सीमा पर रखें विशेष नजर - Godda SP alerts police stations

गोड्डा जिला पुलिस कप्तान वाई यस रमेश ने रमजान के मद्देनजर सभी थानों को अलर्ट किया है. उन्होंने सभी को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहने के लिए कहा है. वहीं, बिहार की सीमा से आवाजाही पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी.

SP in Godda gave instructions to be vigilant regarding Ramadan
गोड्डा एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : May 21, 2020, 8:08 PM IST

गोड्डा: जिले में रमजान के मौके पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसपी वाईएस रमेश ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके तहत उन्होंने इंस्पेक्टर को ये निर्देश जारी किया है कि लॉकडाउन 4.0 के मद्देनजर कहीं भीड़-भाड़ की स्थिति नहीं बने.

वहीं, सभी थानों को ये निर्देश दिया गया कि वे आमजनों के साथ तालमेल बिठाएं. वहीं, अपराध पर पूर्ण नियंत्रण हेतु सभी थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. वहीं, कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह से अनुपालन करने हेतु पुलिस को तटस्थ रहने को कहा गया है. वहीं, खास तौर पर बिहार की सीमा पर लोगों की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखने और अनाधिकृत प्रवेश पर जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को भेजे जाने की बात कही गई.

बता दें कि पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती बांका और भागलपुर में लगातार कोविड-19 पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जो जिला पुलिस के लिए बडी चुनौती बनी हुई है. गौरतलब हो कि गोड्डा जिले में एक मात्र पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गोड्डा जिला फिर से ग्रीन जोन के अंतर्गत आ गया है.

गोड्डा: जिले में रमजान के मौके पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसपी वाईएस रमेश ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके तहत उन्होंने इंस्पेक्टर को ये निर्देश जारी किया है कि लॉकडाउन 4.0 के मद्देनजर कहीं भीड़-भाड़ की स्थिति नहीं बने.

वहीं, सभी थानों को ये निर्देश दिया गया कि वे आमजनों के साथ तालमेल बिठाएं. वहीं, अपराध पर पूर्ण नियंत्रण हेतु सभी थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. वहीं, कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह से अनुपालन करने हेतु पुलिस को तटस्थ रहने को कहा गया है. वहीं, खास तौर पर बिहार की सीमा पर लोगों की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखने और अनाधिकृत प्रवेश पर जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को भेजे जाने की बात कही गई.

बता दें कि पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती बांका और भागलपुर में लगातार कोविड-19 पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जो जिला पुलिस के लिए बडी चुनौती बनी हुई है. गौरतलब हो कि गोड्डा जिले में एक मात्र पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गोड्डा जिला फिर से ग्रीन जोन के अंतर्गत आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.