गोड्डा: जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता चौक के पास उधार नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. गनीमत रहा कि दुकानदार दीपक मंडल को गोली नहीं लगी और वह बाल बाल बच गया. मामले में एक आरोपी सरफराज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी मुन्ना अंसारी की गिरफ्तारी के लिए गोड्डा पुलिस (Godda Police) छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, फायर बुलेट और यामाहा मोटरसाइकिल बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सलियों ने मुखबिर बताकर की युवक की हत्या, देर शाम तक गांव में पड़ा रहा शव
तेल उधार लेने की बात पर हुई थी कहासुनी: एसपी नाथू सिंह मीणा ने कांड का खुलासा करते हुए कहा की तेल उधार लेने की बात को लेकर दुकानदार से कहासुनी हुई. इसके बाद आरोपी ने गोली चला दी थी. इसे लेकर एसपी की ओर से टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें आरोपी के घर से कट्टा, कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया. छापेमारी में पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद, थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. महागामा एसडीपीओ शिवशंकर तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.