गोड्डा: लोकसभा सीट पर उम्मीदवारी को लेकर शुरुआत में महागठबंधन में काफी किच-किच के बाद आखिरकार जहां एक ओर जेवीएम के प्रदीप यादव के नाम पर लगभग मुहर लग गई है. वहीं बीजेपी उम्मीदवार को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है.
अब तक लग रहा था कि वर्तमान सांसद निशीकांत दुबे की उम्मीदवारी पक्की है और उनके पक्ष में पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ये बोल भी चुके हैं कि उन्होंने क्षेत्र के लिए काफी काम किया है, इन्हें जिताएं, लेकिन अब तक त्रिकोणीय मुकाबले में जीतती रही भाजपा को अब सीधा मुकाबला दिख रहा है. ऐसे में निशिकांत दुबे के अलावा भाजपा में और दो नामों की चर्चा जोरों पर है.
निशिकांत दुबे की दावेदारी सबसे प्रबल तो है ही लेकिन दूसरा नाम मधुपुर से भाजपा विधायक और झारखंड सरकार में श्रम मंत्री राज पलिवार की चर्चा है. वहीं अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र होने की वजह से गोड्डा लोकसभा सीट से एक और नाम जो बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की जुवान पर है वह है पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन.
इसे लेकर ये भी तर्क दिया जा रहा है कि लगभग 4 लाख अल्पसंख्यक आवादी वाले क्षेत्र से पहले कांग्रेस से फुरकान अंसारी उम्मीदवार होते थे. ऐसे में कांग्रेस द्वारा महागठबंधन से जेवीएम के हिस्से सीट जाने से उनकी स्थिति मजबूत होते देख, अलपसंख्यक मतों में भाजपा सेंधमारी करने के लिए अल्पसंख्यक उम्मीदवार के सहारे करने का मन बना सकती है. शाहनवाज हुसैन का अपना क्षेत्र गोड्डा से सटा भागलपुर लोकसभा रहा है जो बिहार एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू के खाते में चला गया है.