गोड्डा: झारखंड की गोड्डा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बेटी शबाना अंसारी उर्फ पिंकी के चुनाव लड़ने की घोषणा से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. शबाना अंसारी तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
बता दें कि पिंकी पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बड़ी बेटी हैं, पिंकी के पति इकबाल अंसारी बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. फिलहाल झारखंड में पदस्थापित हैं, वे खुद पिता के साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हैं. गोड्डा की सीट महागठबंधन के तहत जेवीएम को दी गई है. फुरकान अंसारी और इरफान अंसारी की लाख कोशिशों के बाद भी बात नहीं बनी. ऐसे में शबाना उर्फ पिंकी ने पिता की सीट पर तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का एलान कर सबको चौंका दिया है.
इस घोषणा को कुछ लोग प्रेशर पॉलिटिक्स तो कुछ इसे के वोटों के बिखराव की योजना बता रहे हैं. इस पर निशिकांत दुबे उसे प्रतिद्वंदी मानते हुए कहते हैं कि वे फुरकान अंसारी से भी कड़ी टक्कर देंगे. प्रदीप चौथे स्थान पर होंगे. वहीं, प्रदीप यादव कहते हैं कि जो गठबंधन में नहीं उनके बारे में कुछ नहीं कहना. लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. साथ ही कहते हैं ये सब भाजपा प्रायोजित है.