ETV Bharat / state

गोड्डा में बढ़ी राजनीतिक तपिश, फुरकान अंसारी की बेटी शबाना लड़ेंगी TMC की टिकट पर चुनाव - ईटीवी भारत

गोड्डा सीट पर चुनाव सातवें चरण में है लेकिन मौसम के साथ-साथ यहां का पारा लगातार बढ़ता हा जा रहा है. अभी तक मुकाबले में निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच समझा जा रहा था लेकिन फुरकान अंसारी की बेटी शबाना अंसारी ने चुनावी अखाड़े में उतरने के ऐलान के साथ इसे और दिलचस्प बना दिया है.

शबाना अंसारी
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 3:34 AM IST

गोड्डा: झारखंड की गोड्डा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बेटी शबाना अंसारी उर्फ पिंकी के चुनाव लड़ने की घोषणा से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. शबाना अंसारी तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.

बता दें कि पिंकी पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बड़ी बेटी हैं, पिंकी के पति इकबाल अंसारी बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. फिलहाल झारखंड में पदस्थापित हैं, वे खुद पिता के साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हैं. गोड्डा की सीट महागठबंधन के तहत जेवीएम को दी गई है. फुरकान अंसारी और इरफान अंसारी की लाख कोशिशों के बाद भी बात नहीं बनी. ऐसे में शबाना उर्फ पिंकी ने पिता की सीट पर तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का एलान कर सबको चौंका दिया है.

इस घोषणा को कुछ लोग प्रेशर पॉलिटिक्स तो कुछ इसे के वोटों के बिखराव की योजना बता रहे हैं. इस पर निशिकांत दुबे उसे प्रतिद्वंदी मानते हुए कहते हैं कि वे फुरकान अंसारी से भी कड़ी टक्कर देंगे. प्रदीप चौथे स्थान पर होंगे. वहीं, प्रदीप यादव कहते हैं कि जो गठबंधन में नहीं उनके बारे में कुछ नहीं कहना. लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. साथ ही कहते हैं ये सब भाजपा प्रायोजित है.

गोड्डा: झारखंड की गोड्डा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बेटी शबाना अंसारी उर्फ पिंकी के चुनाव लड़ने की घोषणा से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. शबाना अंसारी तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.

बता दें कि पिंकी पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बड़ी बेटी हैं, पिंकी के पति इकबाल अंसारी बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. फिलहाल झारखंड में पदस्थापित हैं, वे खुद पिता के साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हैं. गोड्डा की सीट महागठबंधन के तहत जेवीएम को दी गई है. फुरकान अंसारी और इरफान अंसारी की लाख कोशिशों के बाद भी बात नहीं बनी. ऐसे में शबाना उर्फ पिंकी ने पिता की सीट पर तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का एलान कर सबको चौंका दिया है.

इस घोषणा को कुछ लोग प्रेशर पॉलिटिक्स तो कुछ इसे के वोटों के बिखराव की योजना बता रहे हैं. इस पर निशिकांत दुबे उसे प्रतिद्वंदी मानते हुए कहते हैं कि वे फुरकान अंसारी से भी कड़ी टक्कर देंगे. प्रदीप चौथे स्थान पर होंगे. वहीं, प्रदीप यादव कहते हैं कि जो गठबंधन में नहीं उनके बारे में कुछ नहीं कहना. लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. साथ ही कहते हैं ये सब भाजपा प्रायोजित है.

Intro:फुरकान की बेटी पिंकी के गोड्डा लोक सभा मे चुनावी अखाड़े में उतरने की खबर पर राजनीतिक हलचल तेज,कोई खुश तो निश्चिंत


Body:गोड्डा लोक सभा से पूर्व कांग्रेसी सांसद फुरकान अंसारी की बेटी शबाना अंसारी उर्फ पिंकी के चुनावी अखाड़े में तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा मात्र से गोड्डा के राजनीतिक तापमान का पारा सातवे आसमान पर पहुँच गया है।
पिंकी पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बड़ी बेटी है।पिंकी के पति इक़बाल अंसारी बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है और फिलहाल झारखंड में पदस्थापित है।वे खुद पिता के साथ राजनीतिक कार्यक्रमो में हिस्सा लेती रही है।
आब जबकि गोड्डा की सीट महागठबंधन के तहत जेवीएम के हिस्से फुरकान अंसारी व उनके विधायक इरफान अंसारी के लाख कोशिश व बिरोध के बावजूद चली गयी है।ऐसे में फुरकान अंसारी की बेटी शबाना उर्फ पिंकी ने पिता की सीट पर तृणमूल काँग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का एलान कर सबको चौक दिया है।गोड्डा में अंतिम चरण में मतदान होना है ।
इस घोषणा को कुछ लोग प्रेसर पॉलिटिक्स तो कुव्ह लोग इसे एक रणनीति के तहत के वोट के बिखराव की योजना बताते है।
गोड्डा का गणित पिछले दो चुनाव में जो रहा है उससे काफी कुछ समाझा जा सकता है।।यहाँ अब तक त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा के निशीकांत दुबे जीतते रहे है।इस बार सीधे मुकाबले में bjp सांसद निशीकांत दुबे के समक्ष महागठबंधन उम्मीदवार प्रदीप यादव लग रहे है।
झारखंड बनने के बाद फुरकान अंसारी और प्रदीप यादव दोनों एक दूसरे को एक एक दफा हरा चुके है तो दो बार इन दोनों की लड़ाई में निशीकांत दुबे जीतते रहे है।ऐसे में दुश्मन का दुश्मन दोस्त बनता दिख रहा है
पिंकी के चुनाव में उतरने की घोषणा पर निशीकांत दुबे उसे प्रतिद्वंदी मानते हुए ये भी कहती है वे फुरकान अंसारी से भी कड़ी टक्कर देंगे।बात अकलियत की अस्मिता की होती है।तो स्थिति चरम पर होती है मरने मारने और आतंकवाद तथा फिदायीन तक उदाहरण देते हुए कहते है कि प्रदीप चौथे स्थान पर होंगे
वही प्रदीप यादव कहते है कि जो गठबंधन में नही उनके बारे में कुछ नही कहना।लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार
है।साथ ही कहते है ये सब भाजपा प्रायोजित है ,चाह्ते है कि वोट बटे।जनता सब समझ रही है उनके पक्ष में माहौल है
bt-निशीकांत दुबे-mp गोड्डा,bjp उम्मीदवार
bt-प्रदीप यादव-jvm नेता,महागठ बंधन घोषित उम्मीदवार



Conclusion:पिंकी उर्फ शबाना अंसारी का आना कितना क्या गुल खिलायेगा ये तो नामांकन और परिणाम के बात ही पता चलेगा।और फिर पब्लिक है कि सब जानती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.