ETV Bharat / state

आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में सरयू राय ने किया प्रचार, कहा- लालू यादव का कर्ज लौटाने आया हूं - सरयू राय

बीजेपी से बागी हुए नेता सरयू राय लगातार महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को वे गोड्डा विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील की.

आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में सरयू राय ने किया प्रचार
सरयू राय
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 4:30 PM IST

गोड्डा: झारखंड में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव पर जा रहा है, राजनीतिक पारा भी बढ़ता जा रहा है. इस राजनीतिक पारे को और हवा दी है बीजेपी से बागी हुए नेता सरयू राय ने. बीजेपी के रघुवर कैबिनेट के बागी सरयू राय लगातार महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए दौरे पर हैं. पहले हेमंत सोरेन के पक्ष में दुमका में उन्होंने चुनावी सभा की तो वहीं मंगलवार को उन्होंने गोड्डा आकर आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील की.

आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में सरयू राय ने किया प्रचार


सबने दिया साथ
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे लालू प्रसाद का एहसान चुकाने आये हैं क्योंकि उन्होंने विपरीत हालात में भी उनका साथ दिया है. सरयू राय ने कहा कि बीजेपी ने टिकट के लिए इंतजार कराया और वे चाहते थे की उनका वक्त निकल जाए और वे नामांकन से वंचित हो जाए, इसलिए मजबूर होकर उन्हें बीजेपी से अलग होने का फैसला लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता को छोड़ दे तो संघ एबीवीपी के कायकर्ता, स्वदेशी जागरण मंच सबने उनका साथ दिया.


लोग रघुवर दास को हराने का बना चुके हैं मन
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सरयू राय जीत का दावा करते हुए कहा कि वे15 से 20 हजार तक के मार्जिन से चुनाव जीतेंगे. वही कहा कि उन्हें जिताने में लोगों को जितनी दिलचस्पी नहीं है इससे ज्यादा मन उन्हें रघुवर दास को हराने में है. रघुवर दास के 65 पार के नारे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को 65 के पार अर्थात जो 81 में शेष रह जाते है 16 वही सीट मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: सच बोलना अगर बगावत है, तो हम बागी हैं, झारखंड में हो झारखंड का सीएम: बिहारी बाबू


'बेईमान के साथ बदजुबान भी हैं रघुवर'
सरयू राय ने कहा कि वे आगे विधानसभा का चुनाव नही लड़ेंगे और जीतकर किसी भी दल के साथ नहीं जाएंगे. इस दौरान उन्होंने रघुवर दास पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास बेईमान के साथ-साथ बदजुबान भी हैं. वहीं उन्होंने कहा कि रघुवर दास के विरूद्ध पीआईएल दर्ज हो गया है.

गोड्डा: झारखंड में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव पर जा रहा है, राजनीतिक पारा भी बढ़ता जा रहा है. इस राजनीतिक पारे को और हवा दी है बीजेपी से बागी हुए नेता सरयू राय ने. बीजेपी के रघुवर कैबिनेट के बागी सरयू राय लगातार महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए दौरे पर हैं. पहले हेमंत सोरेन के पक्ष में दुमका में उन्होंने चुनावी सभा की तो वहीं मंगलवार को उन्होंने गोड्डा आकर आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील की.

आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में सरयू राय ने किया प्रचार


सबने दिया साथ
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे लालू प्रसाद का एहसान चुकाने आये हैं क्योंकि उन्होंने विपरीत हालात में भी उनका साथ दिया है. सरयू राय ने कहा कि बीजेपी ने टिकट के लिए इंतजार कराया और वे चाहते थे की उनका वक्त निकल जाए और वे नामांकन से वंचित हो जाए, इसलिए मजबूर होकर उन्हें बीजेपी से अलग होने का फैसला लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता को छोड़ दे तो संघ एबीवीपी के कायकर्ता, स्वदेशी जागरण मंच सबने उनका साथ दिया.


लोग रघुवर दास को हराने का बना चुके हैं मन
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सरयू राय जीत का दावा करते हुए कहा कि वे15 से 20 हजार तक के मार्जिन से चुनाव जीतेंगे. वही कहा कि उन्हें जिताने में लोगों को जितनी दिलचस्पी नहीं है इससे ज्यादा मन उन्हें रघुवर दास को हराने में है. रघुवर दास के 65 पार के नारे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को 65 के पार अर्थात जो 81 में शेष रह जाते है 16 वही सीट मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: सच बोलना अगर बगावत है, तो हम बागी हैं, झारखंड में हो झारखंड का सीएम: बिहारी बाबू


'बेईमान के साथ बदजुबान भी हैं रघुवर'
सरयू राय ने कहा कि वे आगे विधानसभा का चुनाव नही लड़ेंगे और जीतकर किसी भी दल के साथ नहीं जाएंगे. इस दौरान उन्होंने रघुवर दास पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास बेईमान के साथ-साथ बदजुबान भी हैं. वहीं उन्होंने कहा कि रघुवर दास के विरूद्ध पीआईएल दर्ज हो गया है.

Intro:भाजपा के रघुबर कैबिनेट के बागी सरयू राय ने गोड्डा आकर गजड प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि वे लालू प्रसाद का एहसान चुकाने आये है।उन्होंने बिपरीत हालात में मुझे समर्थ का एलान किया।


Body:सरयू राय ने कहा भाजपा ने टिकट के लिए इंतज़ार कराया और वे चाहते थे की उनका वक़्त निकल जाए और वे नामांकन से बंचित हो जाये।उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव अगर भाजपा कार्यकर्ता को छोड़ दे तो सबने साथ दिया संघ व abvp के कायकर्ता ,स्वदेशी जागरण मंच सबने उनके लिए काम किया।
सरयू राय ने जहा की वे 15 से 20 हज़ार तक के मार्जिन से चुनाव जीतेंगे।वही कहा कि उन्हें जितना लोगो ने जिताने में दिलचस्पी नही दिखाई उससे ज्यादा रघुबर दास को हराने में मेहनत की।वही रघुबर दास के 65 पार के नारे बोले कि भाजपा को 65 के पार अर्थात जो 81 में शेष रह जाते है 16 वही सीट मिलने वाली है।
सरयू राय ने कहा कि वे आगे विधान सबग चुनाव नही लड़ेंगे।ये कबीरी चुनाव है।किसी भी दल के साथ जीते तो नही जाएंगे।
उभोने ख़्य की उन्होंने लालू प्रसाद यादब को भी चेताया था।लेकिन तब उन्होंने कहा था कि सरवा कह त की कोनो गलती नईखे।वही एक कार्यकर्ता के रूप में मधु कोड़ा को भी चेताया,रघुबर दास को भी समझाया।कोई नही समझाया तो क्या करे।रघुबर दास बेईमान के साथ बदजुबान भी है।इनके विरुद्ध पीआईएल दर्ज हो गया है।आज कुल 30 में 16 विभाग उनके पास है।उन्होंने कहा कि लालू प्रासाद व हेमंत ने उन्हें मदद की इसका एहसान चुकता करने आया हु।
उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट नही मिलने से उनके समाज के क्षत्रिय लोग भी आहत हुए ,जो स्वाभाविक है।लेकिन उन्होंने कहा कि वे जाती नही जमात की राजनीत करते है
bt-सरयू राय-बागी भाजपा


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.