गोड्डाः जिले के पथरा चौक स्थित सरकारी सामुदायिक भवन को कुछ लोग निजी जमीन बताकर हथियाना चाहते थे. इसे लेकर बुधवार को लोगों ने बवाल किया. बाद में स्थानीय युवाओं ने जमीन पर दावा करने वाले लोगों को खदेड़ कर भगा दिया.
गोड्डा के पथरा में सामुदायिक भवन कब्जाने आए लोगों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर भगा दिया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर हंगामा हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सामुदायिक भवन काफी पुराना है, सभी लोग इस बात को जानते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे हड़पना चाहते हैं. वे इसे अपनी जमाबंदी जमीन बता रहे हैं. जिसका लोगों ने विरोध किया है.
ये भी पढ़ें- 54 डिसमिल जमीन के विवाद में चार की गई जान, मामले में दर्ज हुआ FIR, गांव में कैंप कर रही पुलिस
दरअसल, सामुदायिक भवन के आस पास की जमीन के रैयतों का दावा है कि ये उनकी जमीन है वे इसे लेकर कुछ साक्ष्य भी प्रस्तुत करते हैं, लेकिन सवाल उठता है कि अगर वो जमीन व्यक्तिगत है तो फिर उस जमीन पर सरकारी भवन कैसे बन गया. इन सबके साथ ही पास के जमीन वाले रैयत उरई जमीन की घेराबंदी भी करना चाह रहे थे.