ETV Bharat / state

गोड्डा: जिले में आजादी के 72 सालों बाद पहुंची रेल, ग्रामीणों में खुशी की लहर

गोड्डा के लोगों का चिर प्रतीक्षित सपना पूरा हुआ. स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे का ड्रीम प्रोजेक्ट यात्री रेल की ट्रायल की गई. वहीं इस शुरुआत से लोगों को अब लगने लगा है कि जल्द ही रेल गोड्डा तक या फिर पीरपैंती तक पहुंचेगी.

ग्रामीणों में उत्साह
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 1:42 PM IST

गोड्डा: जिले के लोगों का 72 साल बाद पुराना रेल का सपना आखिरकार पूरा हुआ. गोड्डा के पोड़ैयाहाट से हंसडीहा यात्री ट्रेन का ट्रायल बुधवार को हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में रेल का दीदार करने लोग पहुंचे, ट्रायल के दौरान वहां का नजारा गांव में लगे किसी मेले जैसा था.

देखें पूरी खबर


गोड्डा में रेल आने का सपना अब तक अधूरा था. हालांकि इस परियोजना की स्वीकृति मनमोहन सरकार में ही की गए थी, लेकिन धीमी प्रगति के कारण इसे धरातल पर पहुंचने में काफी वक्त लग गया. इसे लेकर खूब राजनीति भी हुई. दरअसल हंसडीहा से ये ट्रेन पहले गोड्डा जानी है और फिर आगे ललमटिया, बलबड़ा होते हुए पीरपैंती तक पहुचंना है.

ये भी देखें- परिजनों ने हॉस्पिटल पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा- डॉक्टर की गैरमौजूदगी के कारण गई जान


लेकिन फिलहाल ये रेल लाइन हसडीहा से पोड़ैयाहाट तक लगभग 16 किमी ही बना है, जबकि गोड्डा इससे 15 किमी और दूर है. इसके बावजूद पोड़ैयाहाट जिले तक रेल पहुंचने से लोग काफी खुश है. उनकी उम्मीदें बढ़ी हैं, उन्हें उम्मीद है कि आने वाले नए साल में गोड्डा तक भी रेल पहुंच जाएगी. रेल परिचालन के शुरू होते देख लोगों का कहना है कि ये उनके अधूरे सपने के पूरे होने जैसा है. ट्रेन के कारण क्षेत्र में यातायात सस्ती होगी और इलाके का विकास होगा.

गोड्डा: जिले के लोगों का 72 साल बाद पुराना रेल का सपना आखिरकार पूरा हुआ. गोड्डा के पोड़ैयाहाट से हंसडीहा यात्री ट्रेन का ट्रायल बुधवार को हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में रेल का दीदार करने लोग पहुंचे, ट्रायल के दौरान वहां का नजारा गांव में लगे किसी मेले जैसा था.

देखें पूरी खबर


गोड्डा में रेल आने का सपना अब तक अधूरा था. हालांकि इस परियोजना की स्वीकृति मनमोहन सरकार में ही की गए थी, लेकिन धीमी प्रगति के कारण इसे धरातल पर पहुंचने में काफी वक्त लग गया. इसे लेकर खूब राजनीति भी हुई. दरअसल हंसडीहा से ये ट्रेन पहले गोड्डा जानी है और फिर आगे ललमटिया, बलबड़ा होते हुए पीरपैंती तक पहुचंना है.

ये भी देखें- परिजनों ने हॉस्पिटल पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा- डॉक्टर की गैरमौजूदगी के कारण गई जान


लेकिन फिलहाल ये रेल लाइन हसडीहा से पोड़ैयाहाट तक लगभग 16 किमी ही बना है, जबकि गोड्डा इससे 15 किमी और दूर है. इसके बावजूद पोड़ैयाहाट जिले तक रेल पहुंचने से लोग काफी खुश है. उनकी उम्मीदें बढ़ी हैं, उन्हें उम्मीद है कि आने वाले नए साल में गोड्डा तक भी रेल पहुंच जाएगी. रेल परिचालन के शुरू होते देख लोगों का कहना है कि ये उनके अधूरे सपने के पूरे होने जैसा है. ट्रेन के कारण क्षेत्र में यातायात सस्ती होगी और इलाके का विकास होगा.

Intro:गोड्डा के लोगो का चिर प्रतीक्षित सपना पूरा हुआ।ये स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे का ड्रीम प्रोजेक्ट था।वही इस शुरुआत से लोगो को अब लगने लगा है कि जल्द ही रेल गोड्डा तक एयर फिर पीरपैंती तक पहुचेगीBody:गोड्डा जिले के लोगो का 72 साल बाद आखिर कर रेल का सपना पूरा हुआ ।गोड्डा के पोड़ैयाहाट से हंसडीहा यात्री ट्रेन का ट्रायल हुआ।इस मौके पर बड़ी संख्या में रेल का दीदार अपनी धरती से करने लोग पहुचे ये नज़ारा मेले जैसा था।
गोड्डा जिले में रेल आने का सपना अब तक अधूरा था।बिदित हो कि इस परियोजना की स्वीकृति पिछली मनमोहन सरकार में कई गयी थी।लेकिन धीमी प्रगति के इसे धरातल पर पहुचने में काफी ववत लग गया।इसे लेकर खूब राजनीति भी हुई।।दर असल हंसडीहा से ये ट्रैन पहले गोड्डा आनी हैऔर फिर आगे ललमटिया बलबड़ा होते हुए पीरपैंती तक पहुचना है।फिलहाल ये रेल लाइन हसडीहा से पोड़ैयाहाट तक लगभग 16 किमी बना है।जबकि गोड्डा और 15 किमी दूर है।बवजूद जिले पोड़ैयाहाट तक रेल पहुचने से लोग काफी खुश है उनके8 उम्मीद बढ़ी है कि शायद आने वाले नए साल में गोड्डा भी रेल पहुच जाए।
फिर भी लोग इस एतोहसिक पल के गवाह बने लोग खुद भाग्यशाली मानते हुए कहते है।ये उनके सपने के पूरे होने जैसा है।इससे क्षेत्र में यातायात सस्ती होगी तथा इलाके का विकास होगा।
Bt-ग्रामीण
Bt-ग्रामीणConclusion:गोड्डा के सपनों को रेल लंबी उड़ान देगा और यह के लोग देश के रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.