गोड्डाः अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अडानी और गौतम अडानी ने रविवार को उद्यमिता और सुपोषण सखी संवाद में हिस्सा लिया. वहीं उन्होंने अडानी पावर प्लांट का भी निरीक्षण किया. कहा कि गोड्डा को महाराष्ट्र के तिरोडा की तरह कुपोषण मुक्त बनाएंगे.
इसे भी पढ़ें- 26 जनवरी को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, यात्रियों और गाड़ियों की चेकिंग जारी
अडानी पावर प्लांट की प्रगति का जायजा
अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अडानी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने गोड्डा का दौरा कर अडानी पावर प्लांट की प्रगति का जायजा लिया. वहीं उद्यमिता और सुपोषण सखी संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस दौरान प्रीति अडानी ने कहा कि फूलों झानो स्वयं सहायता सक्षम समूह न केवल कपड़े की सिलाई कर रही है, बल्कि लोगों के जीवन को भी संवार रही है. ये समूह पूरे संथाल परगना के सभी जिलों में स्कूल यूनिफॉर्म की आपूर्ति करती है.
वहीं डॉ. प्रीति अडानी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी सुपोषण सखी संवाद कार्यक्रम से भी जुड़े. कहा कि गोड्डा में कुपोषण एक बड़ी समस्या है, लेकिन वे बेहतर प्रयासों से महाराष्ट्र के तिरोडा की तरह गोड्डा को भी कुपोषण मुक्त बनाएंगे. वहीं ज्ञानोदय के स्मार्ट क्लास में भी बच्चों से मिले. ये सभी कार्यक्रम अडानी फाउंडेशन के सीएसआर के तहत संचालित हैं.