गोड्डा: जिले में नशे के सौदागर के खिलाफ जिला पुलिस की मुहिम जारी है. इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र के जकता टोला में तीन ब्राउन शुगर के कारोबारी और साथ ही नशा करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Police Arrested Drug Dealers in Godda). इनके पास नशा करने का सामान और ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है. तीनों ही युवक सरोतिया के रहने वाले है.
यह भी पढ़ें: गिरफ्त में नशे के सौदागरः एक करोड़ रुपये के डोडा के साथ तीन गिरफ्तार
छापेमारी कर हुई गिरफ्तारी: पुलिस इन नशा करने वालों के एक जगह जमा होने की सूचना पर औषधि निरीक्षक रंजीत चौधरी के नेतृत्व में नगर थाना के मुफ्फसिल थाना के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें तीनों युवकों को दबोचा गया. गिरफ्तार लोगों मे अक्षय उर्फ गुलशन कुमार, विकाश कुमार यादव और रवि कुमार शामिल है. गुलशन और विकास का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वो जेल भी जा चुका है.
नशा सौदागरों के खिलाफ मुहिम: इनके विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मुफ्फसिल थाने (Muffasil Police Station) में मामला दर्ज किया गया है. इन नशा करने वालों और नशीला पदार्थ के तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. पिछले कुछ दिनों से दो दर्जन से ज्यादा लोग गोड्डा पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजे गए है. इन नशा सौदागरों की वजह से शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है, वहीं युवा पीढ़ी भी इसके चंगुल में फसते जा रहे है.