गोड्डा: जिले में खिलाड़ियों ने छोटी दिवाली को अनूठे अंदाज में मनाया. गोड्डा जिला नेटबॉल संघ ने गांधी मैदान में दीयों की विशाल रंगोली बनाकर उसे दीपों की लड़ियों से सजाते हुए देश के उन जवानों के सम्मान में जलाया, जो सरहद की रक्षा करते-करते शहीद हो गए.
गोड्डा में नेटबॉल के खिलाड़ी हर साल अलग-अलग तरह से दीपावली को सेलिब्रेट करते हैं. जिला नेटबॉल संघ ने छोटी दिवाली के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी गांधी मैदान में भव्य दीपों की रंगोली बनायी और देश के वीर जवानों के सम्मान में दीप जलाकर उन्हें याद किया. इस मौके पर राष्ट्रीय नेटबॉल प्लेयर मोनालिशा और गुंजन झा नए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः पटाखे बेचने में हो रहा नियमों का उल्लंघन, खुले में हो रही बिक्री
मौके पर राष्ट्रीय नेटबॉल प्लेयर मोनालिशा ने कहा कि सभी भारतवासी अच्छाई की बुराई पर जीत को लेकर दिवाली का त्योहार मनाते हैं. हर त्योहारों में देश के जवान सीमा पर तैनात रहते हैं. कई बार वो हमारी रक्षा करते-करते वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं. ऐसे में नेटबॉल परिवार पिछले कई साल से उन शहीद जवानों को याद कर दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर उनकी याद में दिया जलाते हैं.