गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी में फूलो झानो स्वयं सहायता समूह ने दस दिनों के अंदर एक लाख मास्क बनाकर तैयार किया. महिलाओं ने मास्क जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया. पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को त्रासदी झेल रहा है, ऐसे में फूलों झानो स्वंय सहायता समूह के प्रयासों की सराहना जायज है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: स्कूल के दो प्रिंसिपल निलंबित, स्कूल में बच्चों को बुलाकर बांट रहे थे मिड डे मील
बता दें कि जिले के जरूरतों को देखते हुए अडानी फाउंडेशन के निर्देश पर स्वयं सहायता समूह ने ये पहल की. यह जिम्मा कौशल विकास के तहत संचालित सक्षम सिलाई सेंटर को दिया गया. इसके अंतर्गत फूलों झानो महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य सिलाई का काम करते हैं. इनके बनाए गए मास्क का वितरण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों के बीच किया.
एसएचजी ग्रुप के इन प्रयासों की डीसी किरण कुमारी पासी ने भी सराहना की है. वहीं, इस मिशन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और अडानी फाउंडेशन के सहयोगात्मक रवैये को सहायता ग्रुप के सदस्यों ने सराहा.