गोड्डा: जिले के महगामा विधानसभा क्षेत्र के मेहरमा में दो साल पहले बड़े ही तामझाम के साथ देश का दूसरा इत्र प्रसार केंद्र का शिलान्यास किया गया था. कहा गया था क्षेत्र की किसानों को फूल के खेती से बड़ी आमदनी होगी, बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, दो साल बीत जाने के बाद भी बात शिलापट्ट से आगे नहीं बढ़ी.
जानकारी के अनुसार, मेहरमा के धमडी गांव के पास 7 नवंबर 2017 को तत्कालीन लघु और मंझोले उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार ने इत्र प्रसार केंद्र का शिलान्यास हुआ. बता दें कि देश के एक मात्र इत्र उत्पादन संस्थान कन्नौज में है. ऐसे में गोड्डा में देश का दूसरा इत्र प्रसार केंद्र का शिलान्यास हुआ. इसके उद्घाटन के मौके पर कृषि मंत्री के अलावा, स्थानीय सांसद और विधायक भी मौजूद थे.
ये भी देखं- एसिड अटैक पीड़िता मामले में जारी समन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई, अदालत ने सरकार और रिम्स से मांगा जवाब
वहीं, किसानों को उम्मीद जगी की उन्हें बेहतर खेती का विकल्प मिलेगा, अब वे फूल उगाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर सुगंधित इत्र का उत्पादन होगा और उनकी आय में भारी इजाफा होगा. किसानों को उम्मीद थी कि इस उद्योग में लोगों को बड़ी मात्रा में रोजगार भी मिलेगा लेकिन खेतों के बीच खड़ा शिलापट्ट लोगों को चिढ़ा रहा है. कहां लोग खुशबू की उम्मीद संजोए बैठे थे और शिलापट्ट से बात आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा है.