गोड्डा: जिले में विधान सभा चुनाव से ठीक पहले पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि अगर सरकार ने उन्हें स्थायी नहीं किया तो इस विधानसभा चुनाव में वे घर-घर जाकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे.
लगे सरकार विरोधी नारे
पारा शिक्षकों ने झारखंड सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध गोड्डा के कारगिल चौक से शहीद स्तंभ तक रैली निकाली. इस दौरान पारा शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए. पारा शिक्षकों का कहना है कि सरकार तीन महीने पहले हुए समझौते से मुकर रही है, जिसमें पारा शिक्षकों के स्थायी करने की बात कही गयी थी.
ये भी पढ़ें-शिक्षकों की रघुवर सरकार को खुली चेतावनी, कहा- मांग नहीं मानी तो और भी तरीके हैं
चुनाव में सरकार को सिखायेंगे सबक
शिक्षक प्रतिनिधि से वार्ता के दौरान ये कहा गया था कि अन्य राज्यों के 8 नियमावली मंगाकर सबका स्थायीकरण सरकार करेगी और उन्हीं शर्तों पर हड़ताल समाप्त हुआ था, लेकिन सरकार अब वादा खिलाफी कर रही है. पारा शिक्षकों का कहना है कि 2003 से वे लोग काम कर रहे है. ऐसे में उन्हें सरकार को स्थायी कर देना चाहिए. अगर झारखंड सरकार इस बार पारा शिक्षकों को स्थायी नहीं करेगी तो वे सरकार को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे.