गोड्डाः शहर के हटिया चौक में भवन निर्माण में काम कर रहे दो मजदूर घर के ऊपर से गुजर रहे बिजली की तार की चपेट में आ गए. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, दूसरा बुरी तरह से झुलस गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं मजदूर के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें- प्रेमी जोड़े को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा, लड़के पर लगाया एक लाख का जुर्माना
गोड्डा के हटिया चौक में एक भवन में काम कर रहे दो मजदूर करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए जिसमें से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हटिया चौक स्थित दिनेश वर्णवाल के मकान में निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान एक छड़ छत के ऊपर से गुजरी बिजली के तार से सट गया और काम के दौरान दो मजदूर बुरी तरह से करंट लगने से झुलस गए. जहा एक मजदूर विनोद ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़े लाल मंडल झुलस गया. घटना शहर के बीचोंबीच घटी, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बताया कि छत से बिजली का तार का बिल्कुल सटा हुआ था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है.