ETV Bharat / state

झूलती बिजली तार के चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग ने नहीं ली सुध - Patargama police station area

करंट लगने से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा कि गांव में झूलती बिजली की तार के संपर्क में आने से युवक की मौत हो गई.

करंट लगने से युवक की मौत
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 1:39 AM IST

गोड्डा: जिले के पथरगामा थाना के धमसाय गांव में झूलती तार के चपेट में आने युवक की मौत हो गई. संजय ठाकुर नामक युवक पानी लाने पास के हैंड पंप जा रहा था. इसी दौरान सड़क के ऊपर लटकती बिजली तार के सम्पर्क में आने से युवक झुलस गया.

करंट लगने से युवक की मौत

बताया जा रहा कि घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा युवक मौत हो गई. इधर, घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

वहीं, घटना से लोगों का आक्रोश बिजली विभाग के विरुद्ध है. जिनका कोई प्रतिनिधी नहीं आया. जर्जर बिजली तार और खराब बिजली पोल के कारण कई घटना आए दिन होती रहती है.

गोड्डा: जिले के पथरगामा थाना के धमसाय गांव में झूलती तार के चपेट में आने युवक की मौत हो गई. संजय ठाकुर नामक युवक पानी लाने पास के हैंड पंप जा रहा था. इसी दौरान सड़क के ऊपर लटकती बिजली तार के सम्पर्क में आने से युवक झुलस गया.

करंट लगने से युवक की मौत

बताया जा रहा कि घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा युवक मौत हो गई. इधर, घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

वहीं, घटना से लोगों का आक्रोश बिजली विभाग के विरुद्ध है. जिनका कोई प्रतिनिधी नहीं आया. जर्जर बिजली तार और खराब बिजली पोल के कारण कई घटना आए दिन होती रहती है.

Intro:झूलती बिजली तार के चपेट में आने से युवक की मौत,बिजली बिभाग ने नही सुध


Body:पथरगामा थाना के धमसाय गांव में झूलती तार के चपेट में आने युवक की मौत हो गए।संजय ठाकुर नामक युवक पानी लाने पास के हैंड पंप जा रहा थी ।इसी दौरान सड़क के ऊपर लटकती बिजली तार के सम्पर्क में यूवक आ गया जहा व्व बुरी तरह झुलस गया।
घायल युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गयाजहा युवक मौत होगयी।इधर घटना की खबर पर मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया।घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है।वही घटना से लोग का आक्रोश बिजली बिभाग के बिरुद्ध है।जिनका कोई प्रतिनिधी नही आया।।जर्जर बिजली तार व खराब बिजली पोल के कारण कई घटना आये दिन होते रहती हूं


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.